Youtube Par Views Kaise Badhaye: जानिए इस खुफिया ट्रिक से

1/5 - (1 vote)

YouTube आज के समय में हम सभी के बीच बहुत ही लोकप्रिय एप्स है। हम लोग प्रतिदिन का ज्यादा से ज्यादा समय Youtube पर ही वीडियो देखने के लिए ही उपयोग करते है। YouTube पर अभी के समय लाखो creators प्रतिदिन वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करते हैं। आज के समय में सभी कंटेंट क्रिएटरों का सपना है की वह यूट्यूब पर अपनी वीडियो अपलोड करके एक सफल YouTuber  बन सके लेकिन दुर्गभाग्यपूर्ण कई क्रिकेटरों का यह सपना सपना ही रह जाता है।

क्योंकि वह यूट्यूब पर मेहनत तो करते हैं और वीडियो भी अपलोड करते हैं। लेकिन इनकी वीडियो पर Views नहीं आता क्योंकि वह यूट्यूब के एल्गोरिथम को समझे बिना ही अपनी वीडियो को अपलोड करते रहते हैं। अगर आप भी उन्हें क्रिएटर में से एक है और आप भी अपने यूट्यूब चैनल Views नहीं आता है। और आप जानना चाहते हैं कि YouTube पर Views कैसे बढ़ाएं (youtube par views kaise badhaye) जाते हैं।

तो आप बिल्कुल ही सही पोस्ट पर आए हैं हम आपके यूट्यूब चैनल पर व्यू बढ़ाने में आपकी पूरी मदद करेंगे। इसलिए आपसे आग्रह है कि आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें तभी आप अपने यूट्यूब चैनल पर व्यू बढ़ा सकते हैं। क्योंकि हम आपको आज की इस पोस्ट में यूट्यूब पर व्यू बढ़ाने के 10 ऐसे तरीके बताएंगे। जिन्हें अगर आप अपने यूट्यूब चैनल इस्तेमाल कर लेते हैं। तो हम आपको पूरा गारंटी देते हैं कि आपका यूट्यूब चैनल पर जरूरी भी बढ़ जाएंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Table of Contents

YouTube पर Views कैसे बढ़ाएं?

अगर आपको अपने यूट्यूब चैनल पर Views बढ़ाना है। तो आपको हमारी कुछ बातों का ध्यान देना होगा तभी आपके यूट्यूब चैनल पर व्यू बढ़ेंगे। जैसे यूट्यूब पर वीडियो बनाने से पहले आपको अच्छे से रणनीति बनानी चाहिए। जैसे कीबोर्ड रिसर्च,आकर्षक थंबनेल, यूट्यूब वीडियो का टाइटल,डिस्क्रिप्शन का अच्छे से SEO  करनी चाहिए। इसके साथी हमने नीचे आपके लिए यूट्यूब पर व्यू कैसे बढ़ाएं जाते है।  इसके 10 तरीके विस्तार से बताया गया है कृपया उसे आप जरूर पढ़ें:

YouTube पर Views कैसे बढ़ाएं (Youtube Par Views Kaise Badhaye)
इस Trick से जानिए YouTube पर Views कैसे बढ़ाएं जाते हैं?

1. YouTube Views बढ़ाने के लिए सही रणनीतियाँ क्या हैं?

अगर आपको आप यूट्यूब पर कामयाब होना है तो सिर्फ वीडियो अपलोड करने से काम नहीं चलेगा। बल्कि इसके बदले आपको सही रणनीति के साथ वीडियो बनाना बेहद जरूरी है। बिना सही योजना के अगर आप वीडियो बनाते हैं तो आपका समय और मेहनत दोनों ही बर्बाद हो सकता है। 

Keywords Research करें: आपको अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो बनाने से पहले आपके कीबोर्ड रिसर्च करना चाहिए। और ऐसे Keywords पर वीडियो बनाना चाहिए जिसकी Keywords ज्यादातर लोग यूट्यूब पर सर्च कर रहे हो। Keywords कीवर्ड रिसर्च करने के लिए ऐसे कई पेड और फ्री टूल है जिनका उपयोग करके आसानी से Keywords रिसर्च कर सकते हैं। जैसे – Google Keyword Planner, TubeBuddy, या VidIQ आदि।

Thumbnails आकर्षक बनाएं: यह सबसे बड़ा कारण है आपके यूट्यूब पर व्यू ना आने के क्योंकि आप अच्छे से Thumbnails नहीं बनाते। आपको अपने Thumbnails को ऐसा बनाना चाहिए। जो आपके दर्शन देखते ही उसे वीडियो पर क्लिक करने पर मजबूर हो जाए। इसके लिए आप अपने थंबनेल में Bright colors और Clear text का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Consistent Content Upload करें: आपको अपने यूट्यूब चैनल पर काम से कम हफ्ते में एक से दो वीडियो डालना ही चाहिए। इससे आपके सब्सक्राइबर का भरोसा आपके चैनल पर बढ़ता है।

आप ये पोस्ट जरूर पढ़ें:-Youtube Channel Kaise Banaye

2. YouTube Video Title और Description का SEO कैसे करें?

YouTube Video Title और Description का SEO कैसे करें?
YouTube Video Title और Description का SEO कैसे करें?

यह भी सबसे बड़ा कारण है आपके यूट्यूब चैनल पर व्यू ना आने के क्यू कि SEO (Search Engine Optimization) आपके वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में मदद करता है। आईए जानते हैं कैसे SEO के मदद से अपने यूट्यूब पर व्यू कैसे बढ़ाए सकते हैं।

Title में Keywords शामिल करें: जैसे, अगर आपका  यूट्यूब वीडियो “Weight Loss Tips” पर है, तो आपके  यूट्यूब विडियो का Title ये हो सकता है जैसे: “10 आसान Weight Loss Tips – जल्दी वजन घटाएं!”

Description में विस्तार से जानकारी दें: आपको अपने यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में कम से कम 3 से 4 पैराग्राफ अपने वीडियो के बारे में लिखना चाहिए। और कोशिश करना चाहिए कि वीडियो का में कीबोर्ड आपके डिस्क्रिप्शन में शामिल हो जाए। Tags का सही इस्तेमाल करें: इसका अगर सही से इस्तेमाल करें तो आपकी वीडियो बहुत ही कम समय में आपकी टारगेटिंग ऑडियंस के पास पहुंच सकती है। इसलिए आपको अपने यूट्यूब वीडियो में इसका इस्तेमाल करना चाहिए। और इसके साथ ही आपको डिस्क्रिप्शन में Trending और Relevant Tags का उपयोग करना चाहिए।

3. YouTube पर Audience Engagement कैसे बढ़ाएं?

YouTube पर Audience Engagement कैसे बढ़ाएं?
YouTube पर Audience Engagement कैसे बढ़ाएं?

अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी ऑडियंस को इंगेज नहीं रख पाए तो आप कितनी भी यूट्यूब पर वीडियो बना ली आपकी यूट्यूब पर व्यू ही नहीं आएंगे।इसलिए आपको यूट्यूब पर व्यू लाना है, तो आपको अपने ऑडियंस को इंगेज रखना चाहिए। अपने ऑडियंस को इंगेज रखने के लिए आप नीचे दिए गए तरीकों को अपना सकते हैं। 

Call-to-Action (CTA) का इस्तेमाल करें: आपको अपने शुरू तथा अंत में यह जरूर बोलना चाहिए जैसे, “अगर आपको यह वीडियो पसंद आया हो तो Like और Subscribe जरूर करें।”

Comments का जवाब दें: जब आपके सब्सक्राइबर कमेंट बॉक्स में आपसे कोई सवाल पूछता है। तो आपको उसे सवाल का जवाब तुरंत देने की कोशिश करना चाहिए।

Polls और Community Tab का इस्तेमाल करें: आपको अपने यूट्यूब चैनल के कम्युनिटी तब का उपयोग करके आप अपने फॉलोअर्स ऑन का फीडबैक लेने की कोशिश करना चाहिए।

4. YouTube Algorithm को समझकर Views कैसे बढ़ाएं?

आपको अपने यूट्यूब चैनल के एनालिटिक्स में जाकर आप अपने वीडियो का वॉच टाइम तथा रिटेंशन रेट चेक करना चाहिए। क्योंकि YouTube का Algorithm Watch Time और Retention Rate पर काम करता है।

Watch Time बढ़ाएं: आपकी यूट्यूब वीडियो यूट्यूब पर जितने लंबे समय तक देखा जाएगा यूट्यूब का Algorithm उतना ही आपके वीडियो को प्रमोट करेगा। इसलिए आपको अपने यूट्यूब वीडियो को ज्यादा से ज्यादा Retention Rate सुधारने पर कोशिश करना चाहिए।

Retention Rate कैसे सुधारें: इसको सुधारने के लिए आपको अपने यूट्यूब वीडियो के शुरुआत में कुछ ऐसे बोलना चाहिए। जिससे आपके वीडियो देखने वाले दर्शन आपकी वीडियो को पूरा देखने के लिए उत्साहित हो जाए।

5. Video Quality और Content Consistency कैसे Maintain करें?

Video Quality और Content Consistency कैसे Maintain करें?
Video Quality और Content Consistency कैसे Maintain करें?

आप अपने यूट्यूब पर व्यू बढ़ाने के लिए आप अपने Content की Quality को सुधारने की कोशिश करने के साथ Consistency अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करते रहना चाहिए।जिससे आप के दर्शक भरोसा आपके चैनल बढ़ता हैं।

High-Quality Videos बनाएं: आपको अपने यूट्यूब चैनल पर व्यू बढ़ाने के लिए आपको अपनी वीडियो को हाई क्वालिटी में शूट करना चाहिए। आपकी वीडियो को क्वालिटी कम से कम HD (720p) तक शूट करने की कोशिश करनी चाहिए।

Editing पर ध्यान दें: हाई क्वालिटी में वीडियो शूट हो जाने के बाद भी वैसे ही अपलोड कर देने पर भी आपकी यूट्यूब चैनल पर व्यू नहीं आएंगे। जब तक आप अपने वीडियो को अच्छे से एडिटिंग नहीं करेंगे। इसलिए आप अपने यूट्यूब वीडियो को अच्छे से एडिट करें। और आप अपने वीडियो में अच्छे Transition, Background Music, और Subtitles का इस्तेमाल करें।

Consistent Schedule बनाएं: हाई क्वालिटी में वीडियो शूटिंग तथा उसे अच्छे से एडिटिंग कर लेने के बाद आपको अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो डालने के टाइम का शेड्यूल बना लेना चाहिए। अगर हम यूट्यूब पर किसी भी समय वीडियो को अपलोड कर देते हैं। का सबसे बड़ा हमें नुकसान यह होता है कि हमारे वीडियो देखने वाले दर्शकों को पता नहीं चल पाता है कि आपका अगला वीडियो कब आने वाला है। यह भी सबसे बड़ा कारण है इसकी वजह से हमारी यूट्यूब चैनल पर व्यू नहीं आते है।

6. Social Media Platforms पर YouTube Videos कैसे प्रमोट करें?

Social Media आपके वीडियो को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का सबसे आसान तरीका है। इसलिए आपको अपने यूट्यूब वीडियो पर व्यू बढ़ाने के लिए इन सोशल मीडिया साइट का अच्छे से उपयोग करना चाहिए।

  • Facebook और Instagram पर शेयर करें
    छोटे-छोटे Clips बनाकर पोस्ट करें और Main Video का Link दें।
  • Twitter पर Hashtags का इस्तेमाल करें
    Relevant Hashtags जोड़ने से आपके वीडियो ज्यादा लोगों तक पहुंच सकते हैं।
  • WhatsApp Groups में शेयर करें
    अपने दोस्तों और परिवार के साथ वीडियो शेयर करें।

7. Trending Topics और Challenges का लाभ कैसे उठाएं?

Trending Topics पर वीडियो बनाने से आपके Views तेजी से बढ़ सकते हैं। इसलिए आपको हमेशा ऐसे ट्रेनिंग टॉपिक का तलाश करते रहना चाहिए जो आपके टॉपिक से मिलता जुलता हो और जैसे ही कोई ट्रेंडिंग टॉपिक मिल जाए। आपके बिना कोई देरी किए आपको ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाना चाहिए।

Trending Hashtags और Keywords का इस्तेमाल करें: अगर आपको अपने यूट्यूब वीडियो पर व्यू को बढ़ाना है तो आप ज्यादा से ज्यादा कोशिश कीजिए कि आप अपनी यूट्यूब वीडियो को Trending Hashtags तथा ट्रेनिंग Keywords पर हो।

Challenges का हिस्सा बनें: यह भी एक अच्छा तरीका हो सकता है। आपके यूट्यूब चैनल पर व्यू बढ़ाने का इसके लिए आप यूट्यूब पर हो रहे चैलेंज वीडियो पर आप अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके उसे चैलेंज में हिस्सा लेकर वीडियो बनाएं। इससे काफी ज्यादा संभावनाएं बढ़ जाती है आपके यूट्यूब चैनल पर व्यू बढ़ाने की।

8. YouTube Analytics का सही उपयोग कैसे करें?

YouTube Analytics काफी मदद कर सकता है आपके यूट्यूब चैनल को ग्रो करने में और आपके यूट्यूब चैनल पर व्यू बढ़ाने में।

  • Views और Watch Time देखें
    कौन से वीडियो ज्यादा देखे जा रहे हैं और उनका Watch Time कितना है।
  • Audience Demographics समझें
    आपके दर्शक किस उम्र, जगह, और भाषा के हैं।
  • CTR (Click-Through Rate) पर ध्यान दें
    Thumbnail और Title कितने प्रभावी हैं।

9. YouTube SEO और Off-Page SEO में क्या अंतर है?

SEO आपके वीडियो को Search में टॉप पर लाने में मदद करता है।

  • On-Page SEO
    Title, Tags, और Description को Optimize करना।
  • Off-Page SEO
    Backlinks और Social Media Promotion।

10. Monetization और YouTube Partner Program से कैसे फायदा उठाएं?

Monetization के जरिए आप YouTube से कमाई कर सकते हैं।

  • YouTube Partner Program
    1,000 Subscribers और 4,000 Watch Hours पूरे करें।
  • Ads से कमाई करें
    Google AdSense से पैसे कमाएं।
  • Sponsorships और Merchandise बेचें
    बड़ी Audience के लिए Sponsorship Deals और अपनी Products बेचें।

YouTube Views बढ़ाने के लिए टॉप 10 Tips – एक Comparison Table

Tipsफायदेकिनके लिए बेस्ट
Consistent Video Uploadingनियमित दर्शक जुड़ते हैंनए और पुराने क्रिएटर्स
YouTube SEO Optimizationवीडियो Search में टॉप पर आते हैंहर प्रकार के क्रिएटर्स
Engaging ThumbnailsClick-Through Rate (CTR) बढ़ता हैसभी क्रिएटर्स
Collaborations with Influencersनए दर्शकों तक पहुँचते हैंछोटे और बड़े दोनों चैनल
Using Trending TopicsMaximum ReachTrending और नए चैनल्स
Promoting via Social MediaCross-platform Exposureसभी कंटेंट क्रिएटर्स
Focus on Video Qualityदर्शकों का भरोसा बढ़ता हैपेशेवर क्रिएटर्स
Regular Interaction with AudienceEngagement बढ़ता हैस्थापित चैनल
Using Analytics Effectivelyसुधार के लिए जरूरी जानकारीअनुभव वाले चैनल
Optimizing Video LengthWatch Time बढ़ता हैHigh Engagement Target करने वाले चैनल

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने जाना की YouTube पर Views बढ़ाना कोई मुश्किल काम नहीं है, बस आपको सही दिशा में मेहनत करनी है। हमारे द्वारा बताए गए टिप्स को अपनाएं और अपने चैनल को एक नई ऊंचाई पर ले जाएं। आपको अपने यूट्यूब चैनल पर व्यू बढ़ाने के लिए Regular Content डालना चाहिए। तथा अपने  Audience से जुड़ें रहे उनके कमेंट का जवाब देने के कोशिश करे, और SEO को समझें। आप को  सफलता जरूर मिलेगी। 

इस पोस्ट में हमने YouTube पर Views कैसे बढ़ाएं (youtube par views kaise badhaye) इसके 10 तरीको के बारे में विस्तार से जानकारी देने की कोशिश की है। यदि हमसे कोई सवाल छूट गया है या आप को हमसे को सवाल पूछना है। तो आप हमे नीचे कॉमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते है या आप हमे हमारे इंस्टाग्राम पर मैसेज करके के भी पूछ सकते है। 

आप को हमारे ये YouTube पर Views कैसे बढ़ाएं (youtube par views kaise badhaye) पोस्ट पूरा पढ़ने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद 


YouTube Views बढ़ाने से जुड़ी आप के सवाल FAQs

YouTube पर Views बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी चीज़ क्या है?

SEO Optimization, Consistency, और Audience Engagement सबसे महत्वपूर्ण हैं।

क्या YouTube वीडियो का लंबा होना Views बढ़ाने में मदद करता है?

हां, अगर कंटेंट Engaging है, तो लंबा वीडियो Watch Time बढ़ा सकता है।

क्या YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग करने से Views बढ़ सकते हैं?

हां, लाइव स्ट्रीमिंग से Real-time Engagement बढ़ता है और नए दर्शक जुड़ते हैं।

YouTube पर Keywords का सही चयन कैसे करें?

टूल्स जैसे TubeBuddy या VidIQ से Keywords चुनें और वीडियो के Title और Description में शामिल करें।

क्या YouTube Ads से Views बढ़ाए जा सकते हैं?

हां, लेकिन सही Target Audience को ध्यान में रखकर Ads चलाना जरूरी है।

appskijankari.com
appskijankari.com

Hello Friends,
My Name Is Sonu Kumar Sharma, I Am The Writer And Founder Of This Blog And Share All The Information Related To Blogging, Apps, Internet, Apps Review, Gameing Apps , Financial Apps,apps News And All Types Apps Through This Website.

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *