my 11 circle me point system in hindi – विस्तार से जाने

4.7/5 - (17 votes)

आज के समय में ऑनलाइन फेंटेसी गेमिंग प्लेटफार्म का ही बोल वालाहै। और आज के समय में सभी लोग इन्हीं फेंटेसी गेमिंग प्लेटफार्म पर ही अपनी टीम बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं।

लेकिन बहुत से लोग इन ऑनलाइन my11circle जैसे प्लेटफार्म का उपयोग सही तरीके से नहीं कर पाते हैं। इसके सबसे बड़ा कारण यह है कि बहुत से लोगों को इन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पॉइंट सिस्टम के बारे में पता ही नहीं होता। 

इसलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम माय 11 सर्कल में पॉइंट सिस्टम (my 11 circle me point system in hindi) बारे में हिंदी में विस्तार से जानकारी देंगे। इसलिए आपसे निवेदन है कि आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें तभी आप my11circle में दिए जाने वाले पॉइंट सिस्टम को अच्छे से जान सकते हैं। हमने इस पोस्ट में my11circle में पॉइंट सिस्टम के सारी जानकारी विस्तार से बताई है। क्या आप इसे पूरा जरूर पढ़ें। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

किन किन कार्यों पर my 11 circle me point में पॉइंट मिलता है इसके अलावा आप के इस पोस्ट में जानने के लिए बहुत कुछ है आप से अनुरोध है आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े 

my 11 circle me point system in hindi

दोस्तों my11circle क्रिकेट फेंटेसी गेम्स की दुनिया में जाना माना नाम बन गया है। इसके साथ ही my 11 circle की पॉइंट सिस्टम भी बहुत ही अतरंगी है। दोस्तों आपका मन में आए सवाल my 11 circle में पॉइंट सिस्टम इन हिंदी (my 11 circle me point system in hindi) क्या कहे तो my 11 circle में प्वाइंट्स कैसे मिलता है। मैं आशा करता हूं कि इस पोस्ट के पढ़ने के बाद आपके मन में सारे सवालों के जवाब इसी पोस्ट में मिल जाए।

दोस्तों my11circle में जब आप टीम बनाते हैं। तो आपको अपनी टीम में विकेटकीपर के साथ बैट्समैन ऑलराउंडर और बॉलर के साथ ही आपको अपनी टीम 100 प्वाइंट्स (points) में बनानी होती है।

my 11 circle me point system in hindi - जान लो नही तो बाद में पछताओगे
my 11 circle me point system in hindi – जान लो नही तो बाद में पछताओगे

दोस्तों my 11 circle की टीम में विकेट कीपर को चुना अच्छा रहता है। क्योंकि एक ही टीम में आप 7 से अधिक खिलाड़ियों का चुनाव नहीं कर सकते। आपकी चुनी गई टीमों में से कप्तान और उप कप्तान का चुनाव बहुत ही हम है।

ध्यान रहे दोस्तों my 11 circle टीम में कप्तान और उप कप्तान का चुनाव जमीन आसमान का फर्क ला सकता है। क्योंकि कप्तान को दो गुण प्वाइंट मिलता है। और वहीं कप्तान को डेढ़ गुना पॉइंट मिलता है।

इसलिए इन दोनों खिलाड़ियों का चुनाव आप अपनी टीम में सोच समझकर कर करें। इसके साथ ही my 11 circle मैं बनाई गई आपकी टीम अगर अच्छा प्रदर्शन करती है तो अच्छे बोनस प्वाइंट की प्राप्ति भी हो सकती है। तो लिए दोस्तों my 11 circle me point system हिंदी में विस्तार से जानते हैं

my11circle में points की गणना कैसे की जाती है?

दोस्तों my11circle में खेलते समय आपको यह जानना जरूरी है। आपके लिए की my11circle में पॉइंट्स की गणना कैसे की जाती है। या my 11 circle me point system in hind कैसे मिलता है। 

दोस्तों यह यह पॉइंट आपकी आपकी द्वारा बनाए गए माय सर्किल 11 पर टीम में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर तय होती है और आपको लिग जीतने में मदद करते हैं। तो लिए दोस्तों my 11 circle me point system हिंदी में विस्तार से जानते हैं। 

my 11 circle में किस प्रकार पॉइंट मिलते हैं?

माय सर्किल 11 में आपकी बनाई गई टीम में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के हिसाब से पॉइंट मिलता है जैसे रन बनाने पर विकेट या कैच लेने पर इन सभी कार्यों से अलग-अलग पॉइंट मिलते हैं इसके साथ ही आपको बोनस प्वाइंट मिलता है जैसे अर्थशतक लगाने पर या एक मैच में तीन विकेट लेने पर इसके अलावा भी अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग पॉइंट मिलता है लिए विस्तार से जानते हैं 

बल्लेबाजी (Batting) करने पर मिलने वाले पॉइंट?

दोस्तों my11circle में बल्लेबाजी करने पर अलग-अलग पॉइंट मिलते हैं जैसे रन बनाने पर, चक या चौका लगाने पर, इसके अलावा शतक और अर्थशतक लगाने पर इन पर मिलने वाले पॉइंट अलग-अलग होती है 

बल्लेबाजी (Batting) करने पर मिलने वाले पॉइंट?
बल्लेबाजी (Batting) करने पर मिलने वाले पॉइंट?

बल्लेबाजी (Batting):- 

  1. रन बनाने पर = 0.5 पॉइंट
  2. चौका (4 रन) मारने पर = + 1 बोनस पॉइंट
  3. छक्का (4 रन) मारने पर = + 2 बोनस पॉइंट
  4. अर्धशतक (50 रन) मारने पर = 5 बोनस पॉइंट
  5. शतक (100 रन) = 10 बोनस पॉइंट

गेंदबाजी (Bowling) करने पर मिलने वाले पॉइंट? 

दोस्तों जैसे रन बनने पर my11circle में अलग-अलग पॉइंट मिलता है उसी प्रकार गेंदबाजी करने पर भी अलग-अलग पॉइंट मिलता है जैसे आपकी टीम विकेट लेती है मेड इन आवर या एलबीडब्ल्यू इसके साथ ही एक ही मैच में तीन विकेट लेती है इन सब पर आपको अलग-अलग पॉइंट मिलते हैं 

गेंदबाजी (Bowling) करने पर मिलने वाले पॉइंट? 
गेंदबाजी (Bowling) करने पर मिलने वाले पॉइंट? ? 

गेंदबाजी (Bowling):- 

  1. विकेट (रन आउट के अलावा) लेने पर = 25 पॉइंट
  2. मेडन ओवर लेने पर = 16 पॉइंट
  3. LBW/बोल्ड लेने पर = 8 बोनस पॉइंट
  4. 3 विकेट लेना लेने पर = 5 बोनस पॉइंट

फील्डिंग (Fielding) करने पर मिलने वाले पॉइंट? 

My11circle में दोस्तों जैसे बैटिंग और बोलिंग करने पर पॉइंट मिलता है वैसे ही फील्डिंग करने पर भी पॉइंट मिलता है जैसे कैच लेने पर एक ही मैच में तीन बार कहां से लेने पर इसके साथ ही सीधे रन आउट करने पर अलग-अलग पॉइंट मिलते हैं

फील्डिंग (Fielding) करने पर मिलने वाले पॉइंट? 
फील्डिंग (Fielding) करने पर मिलने वाले पॉइंट? 

फील्डिंग (Fielding):- 

  1. कैच लेने पर = 8 पॉइंट
  2. 3 कैच लेने पर = 4 बोनस पॉइंट
  3. स्टंपिंग लेने पर = 12 पॉइंट
  4. रन आउट (सीधा) लेने पर = 12 पॉइंट

अन्य (Other) पर मिलने वाले पॉइंट?

जो माय सर्किल 11 में बोलिंग बैटिंग और फील्डिंग के अलावा भी अन्य अन्य पर भी पॉइंट मिलते हैं जैसे कप्तान उप कप्तान प्ले इन वन इत्यादि पर पॉइंट मिलते हैं

अन्य (Other):- 

  1. कप्तान को अपनी टीम में शामिल करने पर = चुने गए अंकों का 2 गुना (x2)
  2. उप-कप्तान को अपनी टीम में शामिल करने पर =  चुने गए अंकों का 1.5 गुना (x1.5)
  3. प्लेइंग इलेवन में होना मिलने वाले पॉइंट = 4 बोनस पॉइंट

आपके लिए ध्यान देने योग्य बातें:- 

यह पॉइंट सिस्टम T 20, टेस्ट मैच और ODI जैसे क्रिकेट के खेलो में थोड़ा अलग हो सकता है

इसके अलावा आप My11Circle के ऑफिशल वेबसाइट या ऐप्स पर जा कर अधिक जानकारी ले सकते है – फैंटेसी पॉइंट सिस्टम

My11Circle में Power Player को select कैसे करें?

My11Circle में Power Player को चुनने के लिए निम्नलिखित तरीकों का पालन करना होगा। बिना इन तरीकों को पालन किए अप my11circle पर power player selection नहीं कर सकते। 

  1. My11Circle ऐप खोलें: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में my11circle ओपन करें अगर आपके मोबाइल में my11circle इंस्टॉल नहीं है। तो उसे इंस्टॉल करके ओपन करें। उसके बाद my11circle में आप login कर ले। 
  2. मैच चुनें: उसके बाद आप अपनी पसंद का मैच चुन ले। इसमें आप अपना टीम बनना चाहते हो।
  3. टीम बनाएं: उसके बाद दिए गए विकल्प पर क्लिक करें और अपनी पसंद के सारे खिलाड़ियों को अपनी टीम में चुने।
  4. कप्तान और उप-कप्तान: अब आपको अपनी टीम में सारी खिलाड़ियों चुनने के बाद आपको Power Player चुनाव करने के विकल्प दिया जाएगा।

Power Player: पावर प्लेयर चुने के लिए आपको उसे खिड़की पर क्लिक करना होगा जिसको आप पावर प्लेयर चुनना चाहते हैं। याद रखें पावर प्लेयर आपको ज्यादा अंक दे सकते हैं इसलिए इसके चुनाव मैं खिलाड़ियों को ध्यान से चुने।

निष्कर्ष:- 

इस पोस्ट में हमने जाना my 11 circle me point system in hindi बिस्तर से कैसे पॉइंट मिलता है। my 11 circle me point system कैसे काम करता है। इसके अलावा कौन कौन से खिलाड़ियों को कैसे कैसे कार्य करने पर कितना पॉइंट मिलता है।

हमे पूरा उम्मीद है की आप इस पोस्ट को पढ़ कर आप के मन में उठे सारे सवालो का जवाब मिल गया होगा। अगर इस टॉपिक my 11 circle me point system in hindi से जुड़ा कोई भी सवाल हमसे छूट गया है। तो आप हमे कॉमेंट कर के पूछ सकता है

FAQ

क्या my11circle भारत में कानूनी है?

जी हां माय 11 सर्कल भारत सरकार के द्वारा बनाए गए सभी कानों को तथा नियमों को अच्छे से पालन करते हुए। यह एक 100% सुरक्षित तथा कानूनी रूप से भारत में स्किल बेस गेम के रूप में वैध है।

क्या my11circle पैसा देता है?

जी हां my11circle सच में पैसा देता है। My11circle एक स्किल बेस्ड ऑनलाइन फेंटेसी गेमिंग प्लेटफार्म है। My11circle पर आप अपनी पसंद के टीम बनाकर पैसे जीत सकते हैं।

मैं अपना my11circle कैसे जीत सकता हूं?

My11circle में जीतने के लिए आपको अच्छी रणनीति तथा अपनी स्किल का इस्तेमाल करके अच्छे से टीम बनना होगा। तभी आप my11circle जीत सकते हैं।  इसके लिए आपको अपनी टीम की पिछले खेले गए रिकॉर्ड तथा मौसम तथा पिच की कंडीशन की अच्छी तरीके से जांच पड़ताल कर लेने के बाद ही टीम बनाना होता है। 

मैं my11circle से पैसे क्यों नहीं निकल सकता?

अगर आप my11circle से अपने जीते हुए पैसे को निकालना चाहते हैं। आपको my11circle पर KYC Verification करना होगा। बिना KYC Verification के आप my11circle से पैसे नहीं निकाल सकते। 

My11circle का मतलब क्या होता है?

My11circle एक ऑनलाइन फेंटेसी गेमिंग प्लेटफार्म है। My11circle पर आप अपनी स्किल और ज्ञान के दम पर ऑनलाइन फेंटेसी टीम बना सकते हैं और इससे पैसे जीत सकते हैं। 

आप ये पढ़े:- 
क्या dream11 सच में 1 करोड़ देता है? अगर हां तो जानिए कैसे
Dream11 जीतने के लिए कितने पॉइंट चाहिए:जानिए बिस्तर से
Dream 11 पर कितना टैक्स लगता है? A से Z पूरी जानकारी विस्तार से।
Dream11 में सबसे अच्छी टीम कैसे बनाएं
जानिए बिना पैन कार्ड के Dream11 से पैसे कैसे निकाले  बस 5 आसान टिप्स से
my 11 circle me team kaise banaye – टीम बनाने की पूरी जानकारी बिस्तर से
appskijankari.com
appskijankari.com

Hello Friends,
My Name Is Sonu Kumar Sharma, I Am The Writer And Founder Of This Blog And Share All The Information Related To Blogging, Apps, Internet, Apps Review, Gameing Apps , Financial Apps,apps News And All Types Apps Through This Website.

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *