जब आपका इंस्टाग्राम हैक हो जाए तो क्या करें? इस ट्रिक से बचाए अपने इंस्टाग्राम को

4.3/5 - (136 votes)

आज के समय में Instagram दुनिया भर में करोड़ों लोगों के द्वारा उपयोग में की जाने वाली सबसे प्रचलित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। यहां लोग अपनी फोटो वीडियो शेयर करते हैं। Instagram जैसे-जैसे किसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है वैसे ही दिन प्रतिदिन हैकिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही है। यदि आप का इंस्टाग्राम हैक हो जाए तो क्या करें (Instagram Hack Ho Jaye To Kya Kare) सबसे पहला कदम कौन सा उठाना चाहिए और इसे कैसे बचना चाहिए। 

जी हां आज के इस पोस्ट में हम यही जानेंगे यदि किसी दिन आपकाइंस्टाग्राम हैक हो जाए तो क्या करें? (Instagram Hack Ho Jaye To Kya Kare) इस पोस्ट में हम हैकिंग के बाद कौन-कौन सा कदम उठाना सबसे आवश्यक होता है के लिए क्या-क्या करना पड़ता है। सभी पर हम विस्तार से बताएंगे कुछ तो आपका कीमती समय ना बर्बाद करते हुए चलिए शुरू करते हैं

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Instagram Hack होने के संकेत क्या क्या होते है?

पहला तरीका: यदि आपको किसी अनजान जगह या अनजान डिवाइस से Log-in की सूचना मिलती है तो यह साफ-साफ संकेत हो सकता है कि आपका Instagram हैक हो गया है। या कोई आपका Instagram हैक करने का कोशिश कर रहा है। 

दूसरा तरीका: यदि आपके Instagram में कोई  अंजन चीज जो आपकी जानकारी के बिना आपकी अनुमति की बदली गई हो जैसे आपका Profile Picture, आपका Bio या अन्य जानकारी बदली गई हो। इसके अलावा आपके Instagram अकाउंट से ऐसे वीडियो या फोटो शेयर किए गए हो जो आप के जानकारी में ना हो और उसे शेयर नहीं किया हो। 

तीसरा तरीका: यदि आपके Instagram अकाउंट से आपकी बिना जानकारी के किसी को Chat या Message किया गया हो। क्या आपके खाते से आपकी जानकारी के बिना Video और Photos शेयर किए गए हो। 

इंस्टाग्राम हैक हो जाए तो क्या करें?

यदि आप Instagram Hack हो जाये तो क्या करे दोस्तो सबसे पहले आप अपना Instagram Password बदलना चाहिए। उसके बाद आप अपने सभी डिवाइस से Log Out उसके बाद आप अपने भरोसे वाले डाइविस पर Log In करे। इसके बाद Two-Factor Authentication सक्रिय करें उसके बाद आप Instagram Support से संपर्क करें। 

इंस्टाग्राम हैक हो जाए तो क्या करें
Instagram Hack हो जाये तो क्या करे

Instagram का पासवर्ड बदलें

Instagram Hack हो जाने पर तुरंत पहला कदम उठाएं सबसे पहले आप अपने Instagram का Password बदले। और एक लम्बा और मजबूत पासवर्ड बनाएं पासवर्ड बहुत ही जटिल होना चाहिए। क्युकी इससे Hacker  को आप का पासवर्ड पता करने में मुस्किल होगा। 

Step-1: Instagram Profile सेटिंग्स खोलें

Instagram पर अपनी password बदलने के लिए आप अपने Instagram Profile Icon पर क्लिक करें जो आपके मोबाइल के दाएं और नीचे स्थित होगा। 

Profile Icon पर क्लिक करने के बाद आप Profile Page पर चले जाएंगे और आपके वहां Edit Profile का विकल्प दिख रहा होगा उसे पर क्लिक करें। नीचे दिए गए Step-2 का पालन करें। 

Instagram Profile सेटिंग्स खोलें
Instagram Profile सेटिंग्स खोलें

Step-2: Three Line पर क्लिक करे 

प्रोफाईल पेज पर आ जाने के बाद अब आप के Instagram profile page के ऊपर तीन लाइन जैसे आईकॉन दिखाई दे रहा होगा आप उसे पर क्लिक करे। 

Three Line पर क्लिक करे 
Three Line पर क्लिक करे 

Step-3: Account Centre पर क्लिक करे

आप जैसे ही Three Line पर क्लिक करते है। तो सबसे पहले पहले ही आपके इंस्टाग्राम पर Account Centre का ऑप्शन दिखाइए देगा आप उसे पर क्लिक करें और आगे की प्रक्रिया पूरी करें इसके लिए स्टेप 4 पड़े पढ़े। 

Account Centre पर क्लिक करे
Account Centre पर क्लिक करे

Step-4: Password And Security पर क्लिक करें 

आप जैसे ही Account Centre पर क्लिक करते है। तो थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर आप को नीचे Password And Security ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा आप Password And Security क्लिक करे। उसके बाद आप के Instagram पासवर्ड चेंज करने का ऑप्शन दिया जाएगा। 

Password And Security पर क्लिक करें 
Password And Security पर क्लिक करें 

Step-5:Change Password पर क्लिक करें 

जैसे ही आप अपने इंस्टाग्राम में Password And Security पर क्लिक करते हैं तो सबसे ऊपर में ही आपको Change Password ऑप्शन दिखाई देगा आप उसे पर क्लिक करें। 

Change Password पर क्लिक करें 
Change Password पर क्लिक करें 

Step-6:Change Password और Save करे 

जैसे आप ही आप अपने इंस्टाग्राम पर Change Password ऑप्शन पर क्लिक करते हैं। तो आपको पासवर्ड बदलने का ऑप्शन दिखाई देगा। अपने इंस्टाग्राम पर पासवर्ड बदलने के लिए सबसे ऊपर वाले ऑप्शन में अपना पुराना पासवर्ड डालें। 

उसके बाद न्यू पासवर्ड में आप एक अपना नया तथा मजबूत पासवर्ड बनाएं। जिसमें अक्षर, अंक तथा सिंबल तीनों का मिला-जुला रुको आपका पासवर्ड में जैसे (abc123@#₹) उसके बाद फिर से एक बार और पासवर्ड डालें। उसके बाद अपने पासवर्ड को सेव करने के लिए नीचे दिए गए Change Password बटन पर क्लिक करें। 

Change Password और Save करे
Change Password और Save करे

आप ये पढ़े: Instagram पर लॉक कैसे लगाएं?

Log-out करे अपने सभी डिवाइस से 

Instagram Hack हो जाने पर आप ये दूसरा कदम उठाए अपने सभी Devices से Log-out करें। उसके बाद आप ‘Settings’ में जाकर ‘Security’ विकल्प में ‘Login Activity’ देखें आप के सभी डिवाइस से Log-out होने से यह पूरी तरह से सुनिश्चित हो जाता है। की कोई अनजान व्यक्ति आप खाते तक पहुंच नहीं सकेगा।

इसके बाद आप केवल अपने भरोसे वाले ही डिवाइस में Log-in करे जिनपर आप को पूरा भरोसा हो। 

Two-Factor Authentication सक्रिय करें

Instagram Hack हो जाने पर आप ये तीसरा कदम उठाए आप Instagram में Two-Factor Authentication  चालू कर दे। यह आपके यह आपके खाते की सुरक्षा को दोगुना कर देता है। 2FA चालू करने पर, आपको अपने खाते में Login करते समय एक अतिरिक्त कोड दर्ज करना होगा जो आपके मोबाइल नंबर या ईमेल पर OTP के रूप में भेजा जाएगा।

Two-Factor Authentication सक्रिय करने के लिए:

  • Instagram का Two-Factor Authentication सक्रिय करने के लिए Instagram का profile पेज पर जाएं।
  • उसके बाद आप ‘Settings’ में जाएं
  • इसेक बाद आप ‘Security’ में जाएं और ‘Two-Factor Authentication’ को चुनें।
  • इसके बाद आप Instagram में सेटअप प्रक्रिया को पूरा करें।

Instagram Support से संपर्क करें

Instagram Hack हो जाने पर आप ये चौथा कदम उठाए इसके लिए आप आप Instagram Support टीम को रिपोट करे। इससे आप का Instagram की सुरक्षा को फिर से बहाल करने में आपकी काफी मदद करेगा।

    Instagram में ‘Settings’ > ‘Help‘ > ‘Report a Problem’ पर जाएं।

और आप के साथ हुए सारा घटना विस्तार से बताए। 

Instagram से जुड़े ईमेल और अन्य सोशल मीडिया खातों की जांच करें

Instagram से जुड़े ईमेल को आप अच्छे से जांच ले या हो सके तो आप ईमेल का पासवर्ड बदल दे।  इससे आप का Instagram और भी सुरक्षित हो जायेगा। 

इससे साथ ही Instagram से जुड़े अन्य सोशल मीडिया खातों की जांच करें और तसली कर ले की कही वह भी तो हैक नही हो गया है। आप अपने सोशल मीडिया का भी पासवर्ड को भी बदल दे। 

आप ये पढ़े: Instagram पर Profile फोटो कैसे लगाएं 

भविष्य के लिए सुरक्षा उपाय

इंस्टाग्राम हैक हो जाए तो क्या करें? (Instagram Hack Ho Jaye To Kya Kare) इससे बचने के लिए आप समय समय पर अपना पासवर्ड को बदलते रहीए। और किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें जो आप को Instagram से मिली को ऐसे लिंक आम तौर पर फिशिंग अटैक्स के लिए उपयोग में काफी लाया जाता है। इसके बाद आप को कोई भी संदिग्ध  मैसेज मिलता है तो उसे अनदेखा ना करे। और उसे रिर्पोट करे। 

इसके बाद आप के सलाह आप हरमेगा ही google play store से अपना कोई भी Apps इंस्टॉल करे और जितना जरूरत हो Apps को आप उस Apps को उतना ही परमिशन दे बाकी परमिशन को बंद कर के रखे

निष्कर्ष

दोस्तो अगर इंस्टाग्राम हैक हो जाए तो क्या करें? (Instagram Hack Ho Jaye To Kya Kare) इसके लिए आप ऊपर बताए गए। तरीकों को अपना कर आप अपना Instagram हैक होने से बचा सकते है। हैकिंग को पूरी तरीके से रोका नहीं जा सकता। इस लिए आप की सजग ही आप को इससे बचा सकती है। 

हमने इस पोस्ट में इंस्टाग्राम हैक हो जाये तो क्या करे (Instagram Hack Ho Jaye To Kya Kare) इस बारे में विस्तार से जानकारी देने की कोशिश किए अगर आप को इससे जुड़े कोई भी सवाल हो तो हमे कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं धन्यवाद

आपके द्वारा पूछे गए सवाल FAQ

अगर मेरा इंस्टाग्राम हैक हो जाए तो क्या होगा?

अगर आपका इंस्टाग्राम हैक हो जाता है। तो हैकर्स सबसे पहले आपका इंस्टाग्राम से आपके निजी डेटा को तुरंत बदल देंगे। ताकि आपके इंस्टाग्राम पर आपका कोई कंट्रोल ना रहे। जैसे आपका नाम ईमेल फोन नंबर यहां तक पासवर्ड भी बदल देते हैं। उसके बाद आपके इंस्टाग्राम से गैर कानूनी गतिविधियां करते हैं। जैसे आपकी जान पहचान के लोगों को मैसेज करके पैसे मांगते हैं। इस तरीके का का उपयोग ज्यादातर हैकर्स करते हैं।

मुझे अपना इंस्टाग्राम वापस कैसे मिलेगा?

अगर किसी कारणवश आपने अपना इंस्टाग्राम अस्थाई रूप से निष्क्रिय कर दिया है। और अब आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट वापस पाना चाहते हैं। तो आप इंस्टाग्राम पर एप्स या इंस्टाग्राम के वेबसाइट पर जाकर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर किस सक्रिय कर सकते हैं। 

बिना फोन नंबर के इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे रिकवर करें?

किसी कारणवश आप अपना इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गए हैं। और बाद में आपको पता चलता है कि आपने अपना मोबाइल नंबर भी इंस्टाग्राम से नहीं जोड़ा है। इस सिचुएशन में आप अपना पासवर्ड रिकवर करने के लिए ईमेल का उपयोग कर सकते हैं। 

बिना पुराने पासवर्ड के इंस्टाग्राम पासवर्ड कैसे बदले?

अगर आपका किसी कारणवश आपका पुराना पासवर्ड याद नहीं है। आपका इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगिन नहीं हो पा रहा है। तो आप फॉरगेट पासवर्ड का ऑप्शन चुन सकते हैं। इसके लिए आप फॉरगेट पासवर्ड का ऑप्शन चुने के बाद आपके ईमेल या मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा। उसे ओटीपी को दर्ज करें और अपना पासवर्ड आसानी से बदले।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

6 Comments