दोस्तों आज के समय में हमें अपनी ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी प्राइवेसी को सुरक्षित रखना बहुत ही जरूरी हो गया है। इंस्टाग्राम भी उन्हें सब प्लेटफार्म में से एक है जहां हम अपनी खास फलों का फोटोस और वीडियो लोगों के साथ साझा करते हैं।
लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम जिनको अपना फोटो और वीडियो नहीं दिखाना चाहते वह भी हमारे इंस्टाग्राम पर आकर हमारी उस फोटोस और वीडियो को देख लेते हैं। लेकिन दोस्तों इंस्टाग्राम में एक ऐसा फीचर भी है जिनका अगर हम उपयोग करते हैं तो हमारी फोटो और वीडियो उन्हीं लोगों को दिखेगी जिन्हें हम जानते हैं।
तो दोस्तों यह फीचर है इंस्टाग्राम को प्राइवेट करना अगर आपको अपनी इंस्टाग्राम को प्राइवेट करना नहीं आता है तो आज की हम इस पोस्ट में Instagram को Private कैसे करें? (instagram ko private kaise kare) तथा इंस्टाग्राम को प्राइवेट करने के फायदा उसके साथ ही अगर हम इंस्टाग्राम को प्राइवेट कर देते हैं तो हमें किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
इन सभी के बारे में आज हम विस्तार से जानेंगे। इसलिए दोस्त तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें तभी आप जान पाएंगे कि इंस्टाग्राम को प्राइवेट कैसे किया जाता है। मैं आपको पूरा भरोसा देता हूं कि अगर आप यह पोस्ट पूरा पढ़ लेते हैं तो आपको अपनी इंस्टाग्राम की प्राइवेसी को लेकर आप के मन कोई भी सवाल नहीं रहेगा।
अगर दोस्तों कोई सवाल रह भी जाए तो आप नीचे हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं या हमें इंस्टाग्राम पर मैसेज करके भी पूछ सकते हैं। हम आपका कमेंट और मैसेज का जवाब जरूर देंगे।
आप ये पोस्ट जरूर पढ़ें:-Instagram Par Lock Kaise Lagaye
Instagram Ko Private Kaise Kare?
दोस्तों इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने का तरीका बहुत ही आसान है। अगर आप भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करना चाहते हैं। तो हमने नीचे आपके लिए कुछ आसान स्टेप बताएं हैं। जिनको आप फॉलो करके आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को आसानी से प्राइवेट कर सकते हैं:
- Instagram ऐप खोलें: इंस्टाग्राम को प्राइवेट करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें। अगर आपने लॉगिन नहीं किया है तो आप पहले लॉगिन कर ले।
- प्रोफाइल आइकॉन पर टैप करें: इसके बाद आपके अप में नीचे दाएं तरफ एक छोटा सा प्रोफाइल आइकॉन दिख रहा होगा। आप उसे पर क्लिक करें उसे और प्रोफाइल पेज पर जाएं।
- Settings में जाएं: जैसे ही आप प्रोफाइल पेज पर आ जाते हैं। तो आपके इंस्टाग्राम पेज के ऊपर दाएं कोने में तीन लाइन का आइकन दिख रहा होगा। आप उसे पर क्लिक करें और उसके बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने के बाद Setting ऑप्शन को चुने।
- Privacy ऑप्शन को चुनें:
सेटिंग्स में आने के बाद, “Privacy” ऑप्शन पर क्लिक करें। यह आपको अकाउंट की प्राइवेसी सेटिंग्स तक ले जाएगा। - Private Account को Enable करें:
प्राइवेसी पेज पर, “Private Account” का ऑप्शन दिखेगा। इसे एक्टिव करने के लिए टॉगल को ऑन कर दें। एक बार ऑन करने के बाद आपका अकाउंट Private हो जाएगा।
आप ये पोस्ट जरूर पढ़ें:-Instagram Ka Password Kaise Pata Kare
लीजिए अब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट हो गया। अब आपकी इंस्टाग्राम पोस्ट केवल उन्हीं लोगों को देखेंगे जिनको अपने फॉलो करने की अनुमति दी है। अगर आप जानना चाहते हैं कि Instagram को Private बनाने के फायदे क्या-क्या है? हमने इस के बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी है कृपया आप उसे अवश्य पढ़े।
Instagram को Private बनाने के फायदे क्या-क्या है?
पैसे देखा जाए तो इंस्टाग्राम को प्राइवेट करने के बहुत सारे फायदे हो सकते हैं। खास करतब जब आप अपनी प्राइवेसी को लेकर ज्यादा सतर्क रहते हैं। तो लिए दोस्तों जानते हैं उनके कुछ मुख्य फायदे:
- प्राइवेसी बढ़ती है: जब आप अपने अकाउंट को Private बनाते हैं, तो आपकी पोस्ट, स्टोरीज और प्रोफाइल की जानकारी केवल उन्हीं लोगों को दिखती है, जो आपके फॉलोअर्स हैं।
- अनचाहे लोगों से बचाव: Private अकाउंट पर केवल वही लोग आपको फॉलो कर सकते हैं जिनकी फॉलो रिक्वेस्ट आप स्वीकार करते हैं, जिससे अनचाहे लोग आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल तक नहीं पहुँच पाते हैं।
- कंट्रोल में होती है इंस्टाग्राम प्रोफाइल: आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Private करके अपनी जानकारी पर पूरा कंट्रोल रख सकते हैं और यह तय कर सकते हैं कि कौन आपके फोटो, वीडियो और अन्य पोस्ट देख सकता है।
- अधिक सुरक्षित अनुभव: पब्लिक अकाउंट के मुकाबले Private अकाउंट अधिक सुरक्षित होता है क्योंकि आपकी जानकारी को केवल चुने हुए लोग ही देख सकते हैं।
आप ये पोस्ट जरूर पढ़ें:-Instagram Hack Ho Jaye To Kya Kare
हमने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं। इसके बारे में आपको विस्तार से जानकारी दी है उम्मीद करते हमारा यह पोस्ट Instagram को Private कैसे करें? (instagram ko private kaise kare) आपको पढ़ने में अच्छा लग रहा होगा हमारे पोस्ट यहां तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। अब आपको हम बताएंगे Private और Public Instagram अकाउंट में क्या अंतर है? इसकी जानकारी हमने नीचे दी है कृपया उसे भी आप अवश्य पढ़े।
Private और Public Instagram अकाउंट में क्या अंतर है?
Private और Public अकाउंट के बीच में कई महत्वपूर्ण अंतर होते हैं। हमने आप को आसानी से समझ में आ जाए इसलिए टेबल बनाकर समझाया है जिससे आपको इन दोनों अकाउंट सेटिंग्स के बीच का फर्क समझने में मदद मिलेगी:
विशेषताएं | Private अकाउंट | Public अकाउंट |
प्रोफाइल विजिबिलिटी | केवल फॉलोअर्स को दिखती है | सभी यूजर्स को दिखती है |
कंटेंट प्राइवेसी | कंटेंट केवल फॉलोअर्स देख सकते हैं | सभी यूजर्स कंटेंट देख सकते हैं |
फॉलो रिक्वेस्ट | फॉलो करने के लिए अनुमति चाहिए | फॉलो बिना अनुमति के कर सकते हैं |
डिस्कवरी | एक्स्प्लोर में कम होता है | एक्स्प्लोर में अधिक होता है |
कमेंट्स/लाइक्स एक्सेस | केवल फॉलोअर्स को एक्सेस | सभी को एक्सेस |
आप ये पोस्ट जरूर पढ़ें:-Instagram Par Profile Par Photo Kaise Lagaye
हम उम्मीद करते हैं कि आपको Private और Public Instagram अकाउंट में क्या अंतर है? इन दोनों अकाउंट के बीच का फर्क पता चल गया होगा। अगर हम अपने इंस्टाग्राम को Private अकाउंट बनाने के बाद किन बातों का ध्यान रखें ताकि हम में आगे चलकर कोई परेशानी ना हो। अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई जानकारी को पढ़े।
Private अकाउंट बनाने के बाद किन बातों का ध्यान रखें
आप अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट बनाने के बाद कुछ महत्वपूर्ण सेटिंग पर ध्यान देना जरूरी होता है ताकि आप अपने इंस्टाग्राम का बेहतर अनुभव के साथ-साथ अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट को सुरक्षित बना सके।
- अनचाहे फॉलोअर्स को Block कैसे करें: यदि कोई अनचाहा व्यक्ति आपकी इंस्टाग्राम पर फॉलो रिक्वेस्ट भेजता है या आपके फॉलोअर्स में आ जाता है, तो आप उसे आसानी से Block कर सकते हैं। इसके लिए इंसताग्राम के प्रोफाइल पर जाएं, उसके बाद तीन डॉट्स पर क्लिक करें, और “Block” ऑप्शन को चुनें।
- फॉलोअर्स के लिए Custom Story Privacy सेट करें:
Instagram पर आप अपने फॉलोअर्स के बीच भी स्टोरीज़ की प्राइवेसी कस्टमाइज़ कर सकते हैं। आप किसी विशेष फॉलोअर से अपनी स्टोरीज़ Hide कर सकते हैं। इसके लिए स्टोरी सेटिंग्स में जाएं और “Hide Story From” विकल्प का चुनाव करें। - पुराने पोस्ट्स को Hide या Archive कैसे करें:
यदि आप कुछ पुरानी पोस्ट्स को अपनी प्रोफाइल से हटाना चाहते हैं लेकिन डिलीट नहीं करना चाहते, तो उन्हें Archive में डाल सकते हैं। इसके लिए पोस्ट पर जाएं, उसके बाद तीन डॉट्स पर क्लिक करें, और “Archive” ऑप्शन चुनें।
आप ये पोस्ट जरूर पढ़ें:-
इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने के बाद हमें इन कुछ बातों का विशेष कर ध्यान देना चाहिए। अगर आप Instagram अकाउंट को Private बनाने के बाद होने वाले बदलाव के बारे में जानना चाहते हैं तो हमें नीचे आपके लिए के बारे में विस्तार से जानकारी दी है कृपया आप उसे अवश्य पढ़ें।
Instagram अकाउंट को Private बनाने के बाद होने वाले बदलाव
जैसे ही आप अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करते हैं। तो उसके बाद आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल में कुछ बदलाव होते हैं। क्या बदलाव आपके इंस्टाग्राम में अकाउंट की प्राइवेसी को कंट्रोल रखने में मदद करने के लिए होती है। जैसे:-
- फॉलोअर्स की अनुमति देना: अब केवल वही लोग आपके फॉलोअर्स बन सकते हैं जिनकी रिक्वेस्ट को आप मैन्युअल रूप से स्वीकार करते हैं। फॉलो रिक्वेस्ट आने पर आपको “Accept” या “Decline” का विकल्प मिलेगा आप अपने तरीके इस ऑप्शन को चुन सकते हैं।
- Non-followers द्वारा प्रोफाइल न देख पाना: अब आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल की जानकारी जैसे पोस्ट्स, फॉलोअर्स लिस्ट, फॉलोइंग लिस्ट केवल आपके फॉलोअर्स ही देख सकते हैं।
- खोज (Search) में प्रोफाइल की विजिबिलिटी कम होना: अब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक अकाउंट्स के मुकाबले Instagram के एक्स्प्लोर पेज और सर्च में कम दिखाई देगा। इसलिए, आपका इंस्टाग्राम अकाउंट उन लोगों को कम दिखाई देगा जो आपके फॉलोअर्स नहीं हैं।
आप ये पोस्ट जरूर पढ़ें:-
हमने ऊपर Instagram अकाउंट को Private बनाने के बाद होने वाले बदलाव कुछ जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं। कि हमारे यह पोस्ट Instagram को Private कैसे करें? (instagram ko private kaise kare) आपको पढ़ने अच्छा लग रहा है। आप Public से Private जाने के नुकसान और लाभ के बारे में जानना चाहते हैं आप नीचे अवश्य पढ़े।
Public से Private जाने के नुकसान और लाभ
इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करना आपकी ऑनलाइन प्राइवेसी के लिए एक अच्छा कदम हो सकता है। लेकिन इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने के हमें कई फायदे के साथ-साथ हमे कई नुकसान भी होता है। तो आईए जानते हैं उनके बारे में विस्तार से:
नुकसान – कनेक्टिविटी और डिस्कवरी
- कम फॉलोअर्स: Private अकाउंट पर नए लोग आपको फॉलो नहीं कर सकते हैं बिना आपकी अनुमति के, जिससे आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या धीमी गति से बढ़ सकती है।
- कम डिस्कवरी: आपका प्रोफाइल और पोस्ट्स Instagram के एक्स्प्लोर पेज पर कम दिखाई देते हैं, जिससे आपकी पहुँच आप के फॉलोअर्स तक सीमित हो जाती है।
लाभ – प्राइवेसी और कंट्रोल
- सुरक्षित वातावरण: Private अकाउंट से आपका पोस्ट अनजान लोगों तक नहीं पहुंचता, जिससे आप अधिक सुरक्षित महसूस कर सकते हैं।
- प्राइवेसी कंट्रोल: आप अपने इंस्टाग्राम पर यह तय कर सकते हैं कि कौन आपके पोस्ट्स और स्टोरीज देखेगा, जिससे आपकी प्राइवेसी पूरी तरह से आपके कंट्रोल में रहती है।
निष्कर्ष
हमे पूरा उम्मीद है कि इस जानकारी से आपको अपने Instagram अकाउंट को Private करने के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हमने इस पोस्ट में Instagram को Private कैसे करें? (instagram ko private kaise kare) इसके बारे में विस्तार से बताया है। उसके साथ ही इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने के फायदे तथा इसके नुकसान क्या-क्या हो सकते हैं सब के बारे में भी हमें विस्तार से जानकारी दी है।
अगर आपको इस पोस्ट पर के कुछ समझ में नहीं आया या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हो तो आप नीचे हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं क्या हमारे इंस्टाग्राम पर मैसेज करके भी पूछ सकते हैं।
FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Instagram अकाउंट को प्राइवेट करने के बाद क्या कोई भी मेरी पोस्ट नहीं देख सकता?
नहीं, Instagram अकाउंट को Private करने के बाद केवल आपके फॉलोअर्स ही आपकी पोस्ट देख सकते हैं। जो लोग आपके फॉलोअर्स नहीं हैं, वे आपकी पोस्ट्स को नहीं देख पाएंगे।
क्या मैं किसी विशेष व्यक्ति को प्रोफाइल देखने से रोक सकता हूँ?
हाँ, आप किसी भी व्यक्ति को Block कर सकते हैं। Block करने के बाद वह आपकी प्रोफाइल, पोस्ट और स्टोरीज कुछ भी नहीं देख पाएगा।
क्या Instagram प्रोफाइल को कभी भी Private से Public किया जा सकता है?
जी हाँ, आप कभी भी अपने अकाउंट को वापस पब्लिक कर सकते हैं। इसके लिए वही स्टेप्स फॉलो करें और और उसके बाद Private Account को ऑफ कर दें।
Private अकाउंट बनाने के बाद फॉलोअर्स का क्या होता है?
आपके मौजूदा फॉलोअर्स पर इसका कोई असर नहीं परता है। लेकिन नए फॉलोअर्स आपकी अनुमति के बिना आपके अकाउंट को नहीं देख सकते।
[…] आप ये पोस्ट जरूर पढ़ें:-instagram ko private kaise kare […]
[…] आप ये पोस्ट जरूर पढ़ें:-instagram ko private kaise kare […]
[…] आप इस पोस्ट को जरूर पढ़ें:-instagram ko private kaise kare […]