दोस्तों Instagram आज के समय में लोगों का स्टेटस सिंबल हो गया है। इस ऐप पर लोग अपनी स्टेटस को लोगों को सामने अच्छा दिखाने के लिए Instagram उपयोग करते हैं। अपने स्टेटस को अच्छा दिखाने के लिए आपको अच्छी Profile Photo लगाने की आवश्यकता होगी।
तो दोस्तों आज हम यही जानेंगे इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल फोटो कैसे लगाएं (Instagram Par Profile Photo Kaise Lagaye) तो दोस्तों इंस्टाग्राम पर अच्छी प्रोफाइल पिक्चर लगाना जरूरी है क्योंकि यह आपको एक ब्रांड के रूप में प्रस्तुत करता है। इसके साथ ही अच्छी प्रोफाइल फोटो के चुनाव से आपके फॉलोअर को ज्यादा प्रभावित करता है।
दोस्तों इंस्टाग्राम में प्रोफाइल फोटो लगाने का आकार 110 x 110 Pixel होना चाहिए इसी के साथ फोटो का फॉर्मेट JPEG, PNG होना चाहिए। इसके अलावा अभी आज इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल फोटो कैसे लगाएं (Instagram Par Profile Photo Kaise Lagaye) इस टॉपिक के ऊपर विस्तार से बात करेंगे और जानेंगे कि इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल फोटो कैसे लगाएं (Instagram Par Profile Photo Kaise Lagaye) तो चलिए शुरू करते हैं।
Instagram पर Profile फोटो कैसे लगाएं
दोस्तों Instagram पर Profile फोटो कैसे लगाएं और इसको लगाने के फायदे क्या-क्या है। आज हम Instagram पर Profile फोटो कैसे लगाएं जाते है। इसके बारे में Step by Step जानेंगे।
इसके अलावा भी इस पोस्ट में हम इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल फोटो लगाने के फायदे। इससे जुड़े समस्या और उनके समाधान इंस्टाग्राम पर अच्छी प्रोफाइल पिक्चर लगाने के लिए क्या रेगुलेशन होना चाहिए इन सभी के बारे में विस्तार से जानेंगे।
Step-1: Instagram Apps डाउनलोड कैसे करें?
Instagram पर Profile फोटो लगाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Instagram Apps डाउनलोड करने के लिए अब Google Play Store पर जाए और Instagram सर्च करें। इसके अलावा यदि आप iPhone यूजर हैं तो App Store पर जाएं और Instagram सर्च करें। इसके बाद iPhone और Android दोनों के लिए प्रक्रियाएं समान हो जाती हैं।
अब आप Install बटन को क्लिक करें और आप अपने मोबाइल में Instagram डाउनलोड करें। Install हो जाने के बाद आप Instagram में Log-In करने के लिए अपना ईमेल या मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालें। यदि आपका Instagram पर कोई अकाउंट नहीं है तो आप Sing-Up बटन पर क्लिक करें। Sing-Up करने के लिए आप अपना नाम इसके साथ आप अपना ईमेल/फोन नंबर, और पासवर्ड डालें। इसके बाद Sing-Up कर ले।
Step-2: Instagram Profile सेटिंग्स खोलें
Instagram पर Profile फोटो लगाने के आप अपने Profile Icon पर क्लिक करें जो आपके मोबाइल के दाएं और नीचे स्थित होगा।
Profile Icon पर क्लिक करने के बाद आप Profile Page पर चले जाएंगे और आपके वहां Edit Profile का विकल्प दिख रहा होगा उसे पर क्लिक करें। नीचे दिए गए Step-3 का पालन करें।
Step-3: Edit Profile पर क्लिक करे
प्रोफाईल पेज पर आ जाने के बाद अब आप के Instagram profile page के बीच में Edit Profile का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। आप उस Edit Profile पर क्लिक करे।
Step-4: Edit Picture or avatar पर क्लिक करे
आप जैसे ही Edit Profile पर क्लिक करते है। तो आप Instagram Edit Profile Page के बीच में ऊपर Edit Picture Or Avatar का ऑप्शन दिखाई दे आप उस पर क्लिक करे।
Step-5: Edit Picture or avatar पर क्लिक करे
आप जैसे ही पर क्लिक करते है। तो आप New Profile Picture और Import Form Facebook को दो ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा आप New Profile Picture क्लिक करे। उसके बाद आप अपनी मोबाइल की गैलरी में पहुंच जाइएगा।
Step-6: Instagram Profile फोटो जोड़ें
Instagram पर Profile फोटो लगाने के लिए आपको Change Profile Photo ऑप्शन दिख रहा होगा उसे पर क्लिक करें। और उसके बाद New Profile Photo या Import from Facebook तीनों ऑप्शन में से एक चुने।
आप ये जरूर पढ़े:- Instagram Hack हो जाये तो क्या करे
यदि आपने New Profile Photo तो आप Choose from Library और Take Photo ऑप्शन का दिखेगा तो Choose from Library द ऑप्शन चुने और आप अपनी गैलरी से जाकर आप अपनी पसंदीदा फोटो को चुने। इसके बाद आपको Instagram Profile फोटो को एडिट की आवश्यकता होगी इसके लिए नीचे दिए गए Step-4 बताए गए नियमों का पालन करें।
Step-7: Instagram Profile फोटो को एडिट करें
आप अपने पसंदीदा फोटो को अपने मोबाइल के गैलरी से चुनने के बाद आपको अपनी Instagram Profile फोटो को एडिट करने की आवश्यकता होगी इसके लिए आप अपनी फोटो को उचित आकार में क्रॉप करें। क्रॉप करने के लिए आपका फॉक्स आपके चेहरे और मुख्य ऑब्जेक्ट पर होना चाहिए।
इसके बाद फोटो को अच्छे से क्रॉप करने के बाद आप Done” या “Save बटन पर क्लिक करें और अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल फोटो को Save करें
Note:- इस पोस्ट में हमने स्टेप बाय स्टेप बताया है की आप अपना इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल फोटो कैसे लगाएं (Instagram Par Profile Photo Kaise Lagaye.)
इसके साथी आपको अगर कुछ परेशानी हो रही है तो नीचे हम वीडियो भी दे रहे हैं जिसे देखकर आप अपना Instagram पर Profile फोटो कैसे लगाएं जाते हैं आप जान सके।
Instagram Profile फोटो लगाने के फायदे
Instagram Profile फोटो लगाने के फायदे बहुत सारे है। आपकी प्रोफाइल फोटो आपके बारे में बहुत कुछ बताती है। इसलिए Instagram Profile फोटो लगाने के फायदे हैं। यह आपके फॉलोअर को आकर्षित करने में बहुत मददगार होती है इसके साथ ही आपकी प्रोफेशनल नेटवर्किंग में भी बहुत सहायक होती है।
ये पढ़े:-इंस्टाग्राम पर लॉक कैस लगाए
इसके अलावा अगर व्यवसायिक उपयोग में देखा जाए तो आपकी प्रोफाइल फोटो आपके ब्रांड के पहचान के रूप में होती है इससे आपके ग्राहकों का विश्वास हासिल करने में बहुत मदद मिलती है।
Instagram Profile में आने वाली आम समस्याएं और समाधान
Instagram Profile में आने वाली आम समस्याएं और समाधान बहुत सारी है। जैसे – फोटो अपलोड में होने वाली समस्या यह समस्या बहुत ही आम है। इसके लिए आप अपने इंटरनेट कनेक्शन को चेक करें
इसके साथी फोटो की क्वालिटी और रेगुलेशन की समस्या इसको हल करने के लिए आप अपनी फोटो के रेगुलेशन कम से कम 110 x 110 pixels का रखें। इसके साथ ही आप अपनी फोटो की क्वालिटी और फॉक्स क्लियर होना चाहिए।
Instagram से Profile फोटो कैसे हटाएं?
यदि किसी कारणवश आप की Instagram पर आप की लगाई गई प्रोफाइल फोटो पसंद नही आती है। या आप अपनी प्रोफाइल फोटो को इंस्टाग्राम से हटाना चाहते है। तो आप नीचे दिए गए स्टेप का सही से पालन करे।
Step-1: Instagram Profile सेटिंग्स खोलें
Instagram पर अपनी Profile फोटो हटाने के आप अपने Instagram Profile Icon पर क्लिक करें जो आपके मोबाइल के दाएं और नीचे स्थित होगा।
Profile Icon पर क्लिक करने के बाद आप Profile Page पर चले जाएंगे और आपके वहां Edit Profile का विकल्प दिख रहा होगा उसे पर क्लिक करें। नीचे दिए गए Step-2 का पालन करें।
Step-2: Edit Profile पर क्लिक करे
प्रोफाईल पेज पर आ जाने के बाद अब आप के Instagram profile page के बीच में Edit Profile का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। आप उस Edit Profile पर क्लिक करे।
Step-3: Edit Picture or avatar पर क्लिक करे
आप जैसे ही Edit Profile पर क्लिक करते है। तो आप Instagram Edit Profile Page के बीच में ऊपर Edit Picture Or Avatar का ऑप्शन दिखाई दे आप उस पर क्लिक करे।
Step-4: Remove Current Picture चुने
आप जैसे ही Edit Picture or avatar पर क्लिक करते है। तो आप को नीचे Remove Current Picture ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा आप Remove Current Picture क्लिक करे। उसके बाद आप के Instagram से profile हट जाएगा।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने स्टेप बाय स्टेप जाना की हम अपने इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल फोटो कैसे लगाएं (Instagram Par Profile Photo Kaise Lagaye.) इसके साथ ही इसके फायदे क्या-क्या हैं और इसमें आने वाली समस्याओं के साथ-साथ समाधान के बारे में भी विस्तार से बताए गए हैं हमने इस पोस्ट में Instagram पर Profile फोटो कैसे लगाएं विस्तार से बताएं हैं। अगर आपको इससे जुड़े कोई भी समस्या है तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम आपके समस्या को हाल करेंगे। धन्यवाद
FAQ
अगर मैं अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड किसी और को दे दूं तो क्या होगा?
वह व्यक्ति आप इंस्टाग्राम पासवर्ड के जरिए आप के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पूरी पकर बना लेगा और वह आप के Id के कुछ भी कर सकता है।
इंस्टाग्राम ऐप लॉक कैसे लगाएं?
इंस्टाग्राम ऐप लॉक लगाने के लिए आप को सेटिंग में जा के एप्स लॉक में जाना होगा उसके बाद आप इंस्टाग्राम ऐप लॉक लगा सकते है।
क्या मैं बिना पासवर्ड के इंस्टाग्राम लॉगिन कर सकता हूं?
नही आप बिना पासवर्ड के इंस्टाग्राम लॉगिन नही कर सकते है। इसके लिए आप को फॉरगेट पासवर्ड का उपयोग करना पड़ेगा लॉगिन करने के लिए।
क्या हम इंस्टाग्राम पर लॉक लगा सकते हैं?
जी हां आप बिलकुल इंस्टाग्राम पर लॉक लगा सकते हैं। इसके लिए आप अपने मोबाइल के सेटिंग में जा कर Apps lock में जाना पड़ेगा उसके बाद आप Apps lock को चालू करे उसके आप आप का पासवर्ड लगा सकते है।
[…] आप ये पढ़े:-Instagram पर Profile फोटो कैसे लगाएं […]
Thank you so much❤❤❤❤❤❤❤ aap ka
Thankyou so much for your advise
[…] आप ये पढ़े: Instagram पर Profile फोटो कैसे लगाएं […]
[…] आप ये जरूर पढ़े:- Instagram पर Profile फोटो कैसे लगाएं […]
[…] आप ये जरूर पढ़े:- Instagram पर Profile फोटो कैसे लगाएं […]
[…] आप ये जरूर पढ़े:- Instagram पर Profile फोटो कैसे लगाएं […]
[…] आप ये जरूर पढ़े:- Instagram पर Profile फोटो कैसे लगाएं […]
Itz–das–boy
You replied to this comment.
हमने आप की कमेंट पढ़ा आप बहुत ही अच्छा लिखते है आप बहुत बहुत धन्यवाद 💐💐💐💐💐
[…] Instagram पर Profile फोटो कैसे लगाएं […]
Bahut sundar likhte hai❤️❤️❤️❤️❤️❤️
चचबज्ञरणश्रक्षक्षक्षक्ष क्षमतत