Instagram Reels Editing Kaise Kare: एकदम आसान तरीके से अपनी Reels को प्रोफेशनल बनाएं

4.9/5 - (19 votes)

आज के समय में लोगों के बीच में अपनी विचारों तथा क्रिएटिविटी और टैलेंट को दूसरे लोगों के साथ शेयर करने का इंस्टाग्राम रील बहुत ही पॉपुलर तरीका बन चुका है। आज के समय में बहुत सारे ऐसे लोग हैं। जो इंस्टाग्राम रील का उपयोग करके अपने फॉलोअर को तेजी से बढ़ा रहे हैं और नए-नए इंस्टाग्राम ऑडियंस के साथ जुड़ रहे हैं। 

अगर आपको भी अपने इंस्टाग्राम पर तेजी से फॉलोअर बढ़ाना है। तो आपको अच्छे वीडियो से काम नहीं चलेगा बल्कि आपको उस वीडियो को अच्छे से एडिट करना भी आना चाहिए। अगर आपको एडिटिंग करना नहीं आता है और आप जानना चाहते हैं कि इंस्टाग्राम रील एडिटिंग कैसे करें (Instagram Reels Editing Kaise Kare), आपको इस पोस्ट में इंस्टाग्राम रील को एडिट करने के और सारे तरीके बताएं जाएंगे जिनका उपयोग करके आप अपने इंस्टाग्राम रील को आसानी से एडिट कर सकते हैं। 

आपको अपनी इंस्टाग्राम रील को एडिट करना अगर सीखना है तो आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा तभी आप जान पाएंगे कि इंस्टाग्राम रील एडिटिंग कैसे होता है। इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद भी आपके मन में कोई सवाल पसंद दे रहा है क्या हो तो आप हमें इंस्टाग्राम पर DM करके पूछ सकते हैं। या हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Table of Contents

Instagram Reels के फायदे क्या हैं?

  • बड़ी ऑडियंस तक पहुंच: Reels की मदद से आप ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं, खासकर तब जब आपका कंटेंट ट्रेंडिंग हो।
  • क्रिएटिविटी दिखाने का मौका: Reels एडिटिंग के जरिए आप अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं और अलग-अलग इफेक्ट्स का उपयोग कर अपने वीडियो को खास बना सकते हैं।
  • ब्रांड प्रमोशन: अगर आप बिजनेस चला रहे हैं, तो Reels के जरिए आप अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को प्रमोट कर सकते हैं।

Instagram Reels बनाने के लिए क्या जरूरी है?

इंस्टाग्राम रील को बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ चीजों की जरूरत नहीं पड़ती बस आपके पास एक ऐसा मोबाइल फोन होना चाहिए जिसमें आप हाई क्वालिटी के वीडियो शूट कर सके।

उसके साथी आपके मोबाइल फोन में एक एडिटिंग एप्स होना चाहिए जिसका उपयोग करके आप अपने इंस्टाग्राम रील की वीडियो को एक प्रोफेशनल लुक दे सके। 

आपको अपनी इंस्टाग्राम रील को एडिटिंग करते समय थोड़ा समय और धैर्य देना चाहिए ताकि आपकी वीडियो सही से एडिट हो। 


Instagram Reels Editing Kaise Kare Step-by-Step Guide

Instagram Reels Editing Kaise Kare
Instagram Reels Editing Kaise Kare: एकदम आसान तरीके से अपनी Reels को प्रोफेशनल बनाएं

और आप अपनी इंस्टाग्राम रील को एडिट करना चाहते हैं। तो आपको इस पोस्ट में हम स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि इंस्टाग्राम रील को एडिट कैसे किया जाता है। 

Step-1 Reels को Record और Upload कैसे करें?

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम खोलें उसके बाद नीचे दिए गए प्लस (+)आइकन पर क्लिक करें। 
  • उसके बाद रियल ऑप्शन को चुने और वीडियो रिकॉर्ड करें अगर आपके मोबाइल में पहले से रिकॉर्ड की गई वीडियो है तो उसे अपलोड करें।
  • अब उसके बाद आपको एडिटिंग स्क्रीन पर ले जाया जाएगा। 

Step-2 Music और Sound Effects कैसे जोड़ें?

  • अगर आप अपने इंस्टाग्राम रील में म्यूजिक जोड़ना चाहते हैं तो आपको म्यूजिक ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद म्यूजिक लाइब्रेरी से म्यूजिक चुने। यह अगर आपके पास खुद की कोई ऑडियो फाइल है तो आप उसे अपलोड करें। 
  • अगर आप Sound Effects एड करना चाहते हैं, तो आप Inshot या CapCut जैसे ऐप्स की मदद ले सकते हैं।

Step-3 Text और Stickers का उपयोग कैसे करें?

  • वीडियो में टेक्स्ट जोड़ने के लिए ‘Text’ ऑप्शन पर जाएं और अपने संदेश या जानकारी को वीडियो पर डालें।
  • स्टिकर्स एड करने के लिए ‘Stickers’ ऑप्शन चुनें और ट्रेंडिंग स्टिकर्स का इस्तेमाल करें।

Step-4 Filters और Effects कैसे अप्लाई करें?

  • Reels एडिटिंग करते समय आप Instagram के डिफॉल्ट फिल्टर्स और इफेक्ट्स का उपयोग अपने इंस्टाग्राम रील में कर सकते हैं।
  • इसके अलावा और भी एडवांस्ड फिल्टर्स के लिए आप CapCut या VN जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Step-5 Transitions कैसे जोड़ें?

  • आप अपनी इंस्टाग्राम रील में Transitions आपके वीडियो को प्रोफेशनल लुक देते हैं। आप CapCut या Kinemaster में ट्रांजिशन्स जोड़ सकते हैं। इसके लिए बस दो क्लिप्स के बीच ट्रांजिशन इफेक्ट लगाएं।

Step-6 Reels में Timing कैसे Adjust करें?

  • टाइमिंग सही सेट करने के लिए आप वीडियो क्लिप्स को काट सकते हैं या स्लो-मोशन और स्पीड अप इफेक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Instagram Reels Edit करने के लिए Best Apps

Instagram Reels Edit करने के लिए Best Apps
Instagram Reels Edit करने के लिए Best Apps

इंस्टाग्राम रील को एडिट करने के लिए ऐसे कई सारे थर्ड पार्टी ऐप्स है। जिनका उपयोग करके हम अपनी वीडियो को आसानी से एडिटिंग कर सकते हैं। आईए जानते हैं इंस्टाग्राम रील को एडिटिंग करने का कुछ बेस्ट एप्स के बारे में। 

Inshot से Instagram Reels Edit कैसे करें?

Inshot यह एक बहुत ही प्रसिद्ध एडिटिंग ऐप है। इसका उपयोग करके हम बहुत ही आसानी से अपनी इंस्टाग्राम रील को एडिट कर सकते हैं। इस एप्स का इंटरफेस इतना सिंपल है कि अगर किसी व्यक्ति को एडिटिंग करने नहीं आता है। तो इस एप्स का उपयोग करके वह बहुत ही आसानी से प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग कर सकता है। 

  • कुछ बेस्ट फीचर्स:
    1. वीडियो क्रॉप करना
    2. म्यूजिक और साउंड इफेक्ट्स जोड़ना
    3. टेक्स्ट और स्टिकर्स एड करना
  • स्टेप-बाय-स्टेप गाइड:
    1. Inshot ऐप ओपन करें और ‘वीडियो’ ऑप्शन चुनें।
    2. अपना वीडियो सिलेक्ट करें और उसे टाइमलाइन पर जोड़ें।
    3. वीडियो को क्रॉप, कट या ट्रिम करें।
    4. म्यूजिक जोड़ने के लिए म्यूजिक टैब पर जाएं और अपनी पसंद का साउंड चुनें।
    5. टेक्स्ट, इफेक्ट्स और स्टिकर्स जोड़ें।
    6. अंत में वीडियो को सेव करें और Instagram पर अपलोड करें।

CapCut से Instagram Reels Edit कैसे करें?

CapCut भी Inshot के जैसे ही बहुत ही पॉपुलर ऐप्स है। इस एप्स में आपको बहुत सारे एडवांस फीचर मिलते हैं जैसे ट्रांजैक्शन,इफेक्ट्स और ऑडियो एडिटिंग इसके साथी ऐसे बहुत सारे एडवांस फीचर मिलते हैं। जिसका उपयोग करके आप अपनी बहुत ही आसानी से वीडियो को प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं। 

  • कुछ बेस्ट फीचर्स:
    1. ऑटो ट्रांजिशन्स
    2. म्यूजिक लाइब्रेरी
    3. ग्रीन स्क्रीन
  • स्टेप-बाय-स्टेप गाइड:
    1. CapCut ऐप खोलें और नया प्रोजेक्ट बनाएं।
    2. वीडियो इम्पोर्ट करें और टाइमलाइन पर एडिट करना शुरू करें।
    3. ट्रांजिशन्स जोड़ें, म्यूजिक एड करें और टेक्स्ट इंसर्ट करें।
    4. वीडियो को एक्सपोर्ट करें और अपनी Reels के रूप में अपलोड करें।

Kinemaster से Instagram Reels को प्रोफेशनल कैसे बनाएं?

Kinemaster यह ऐप्स आपको मोबाइल पर ही प्रोफेशनली वीडियो एडिटिंग करने के लिए सबसे बेहतरीन एप्स है। लेकिन इसका इंटरफेस बहुत ही सिंपल है इस एप्स का उपयोग कोई भी आसानी से कर सकता है। एडिटिंग एप्स उन लोगों के लिए सबसे अच्छा है जो मोबाइल पर ही एडवांस लेवल की एडिटिंग करना चाहते हैं। 

  • कुछ बेस्ट फीचर्स:
    1. मल्टी-लेयर एडिटिंग
    2. कलर ग्रेडिंग
    3. वॉयसओवर
  • स्टेप-बाय-स्टेप गाइड:
    1. Kinemaster ऐप खोलें और नया प्रोजेक्ट बनाएं।
    2. वीडियो और ऑडियो फाइल्स को टाइमलाइन में जोड़ें।
    3. मल्टी-लेयर एडिटिंग की मदद से टेक्स्ट, इमेज, और म्यूजिक जोड़ें।
    4. एक्सपोर्ट करें और इंस्टाग्राम पर अपलोड करें।

Instagram Reels Editing में Advanced Tips और Tricks

Instagram Reels Editing में Advanced Tips और Tricks
Instagram Reels Editing में Advanced Tips और Tricks

अगर आप अपनी इंस्टाग्राम रील को ज्यादा ज्यादा से ज्यादा बेहतर बनाना चाहते हैं। तो हम आपको कुछ एडवांस टिप्स और ट्रिक नीचे बताए हैं। जिनका उपयोग करके आप अपनी इंस्टाग्राम रेल को प्रोफेशनली एडिटिंग करने में मदद कर सकते हैं। 

Trending Audio का इस्तेमाल कैसे करें?

जब भी आप अपनी इंस्टाग्राम रील को एडिट करते हैं तो या अपनी इंस्टाग्राम रील बनाते हैं। वक्त इंस्टाग्राम पर ट्रेडिंग गाना और साउंड को अपनी इंस्टाग्राम रील में इस्तेमाल करें। 

ऐसे करने से आपके इंस्टाग्राम रील की वायरल होने में काफी ज्यादा मदद मिल सकती है। क्योंकि यह गाना और साउंड उसे समय ट्रेंडिंग में रहते हैं इससे बहुत ही ज्यादा चांस बढ़ जाता है। कि आपकी भी वीडियो ट्रेंडिंग में चल जाए। 

Green Screen का उपयोग कैसे करें?

Green screen इसका उपयोग करके बहुत ही आसानी से वीडियो की बैकग्राउंड को बदल सकते हैं। और उसे बैकग्राउंड के बदले अलग-अलग तरीके का बैकग्राउंड का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

ग्रीन स्क्रीन का इस्तेमाल करने का फीचर ऐसे तो बहुत सारे ऐप्स में मिल जाते हैं। लेकिन अगर आप अपने मोबाइल से एडिटिंग करते हैं। तो आपको CapCut और Kinemaster जैसे एप्स का इस्तमाल करना चाहिए।

Slow Motion और Speed Up Effects कैसे जोड़ें?

आप अपने इंस्टाग्राम रील की वीडियो में कुछ हिस्से को स्लो मोशन या स्पीड अप करना चाहते हैं। Kinemaster, CapCut और Inshot में यह ऑप्शन आसानी से मिल जाता है।

Creative Ideas से Reels को कैसे Unique बनाएं?

अपनी इंस्टाग्राम को यूनिक बनाने के लिए इंस्टाग्राम ट्रेंड्स को फॉलो करें। इसमें आपको अपनी तरफ से क्रिएटिविटी भी जोड़ना होगा आप स्टोरीटेलिंग, टेक्स्ट ओवरले, और इंटरेक्टिव कॉन्टेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।


Instagram Reels Editing के दौरान ध्यान रखने योग्य बातें

Instagram Reels Editing के दौरान ध्यान रखने योग्य बातें
Instagram Reels Editing के दौरान ध्यान रखने योग्य बातें

आपको अपनी इंस्टाग्राम रील एडिट करने के समय आपको कुछ बातों का ध्यान अवश्य ही देना चाहिए। जैसे आपकी वीडियो की क्वालिटी कैसे अच्छी रखें, कॉपीराइट की इशू से कैसे बचें, अपने ऑडियंस को कैसे इंगेज रखें आदि बातों का विशेष कर ध्यान देना चाहिए। 

इन सभी के बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है कृपया आप उसे भी अवश्य पढ़े।

वीडियो की Quality कैसे बनाए रखें?

आपको अपनी इंस्टाग्राम रील की वीडियो को रिकॉर्ड करते समय कुछ बातों का ध्यान देना होगा उसके बाद ही आपकी वीडियो अच्छी क्वालिटी के बन पाएगी। जैसे अच्छी लाइटिंग तथा स्टेबल कैमरा का उपयोग करें ताकि वीडियो की क्वालिटी हाई रहे।

Copyright Issues से कैसे बचें?

  • जब भी आप अपने इंस्टाग्राम रील के लिए कोई गाना आया ऑडियो का उपयोग करते हैं। अब उसे ऑडियो या गाने को उपयोग करने से पहले यह सुनिश्चित कर ले कि वह कॉपीराइट फ्री हो या इंस्टाग्राम म्यूजिक लाइब्रेरी से लिया हुआ हो। यदि आप अपनी इंस्टाग्राम रील  पर बिना किसी के अनुमति लिए उनकी ऑडियो और म्यूजिक का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में आपकी इंस्टाग्राम रील पर कॉपीराइट स्ट्राइक आ सकती है। और आपकी दिल ब्लॉक की जा सकती है।
  • आप रॉयल्टी-फ्री म्यूजिक प्लेटफॉर्म जैसे YouTube Audio Library, Epidemic Sound, या अन्य फ्री म्यूजिक लाइब्रेरी का भी उपयोग कर सकते हैं, जहां से आप बिना किसी कानूनी परेशानी के म्यूजिक डाउनलोड कर सकते हैं।

Audience को Engage कैसे करें?

  • अच्छी स्टोरीलाइन: एक अच्छी Reels केवल बेहतरीन एडिटिंग से नहीं, बल्कि अच्छी स्टोरीलाइन से भी बनती है। वीडियो में एक छोटा लेकिन आकर्षक संदेश देने की कोशिश करें ताकि लोग वीडियो को पूरा देखें।
  • Call to Action (CTA): Reels के अंत में अपने फॉलोअर्स को लाइक, कमेंट, और शेयर करने के लिए कहें। आप यह भी कह सकते हैं कि वे आपकी प्रोफाइल पर और भी वीडियो देखें।
  • Consistency बनाए रखें: एक बार Reels पोस्ट करने से ही काम नहीं चलेगा। अगर आप नियमित रूप से Reels पोस्ट करेंगे, तो आपकी ऑडियंस भी धीरे-धीरे बढ़ेगी और आपकी पहुंच ज्यादा लोगों तक होगी।
  • ट्रेंड्स को फॉलो करें: Instagram पर चल रहे ट्रेंड्स को फॉलो करना जरूरी है, क्योंकि ये ट्रेंड्स आपके कंटेंट को वायरल कर सकते हैं। आप भी किसी चल रहे ट्रेंड में अपनी क्रिएटिविटी जोड़कर यूनिक Reels बना सकते हैं।

निष्कर्ष

Instagram Reels Editing सीखना आज के समय में बहुत जरूरी हो गया है, खासकर अगर आप Instagram पर अपनी इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाना चाहते हैं। सही एडिटिंग से आपकी Reels न केवल प्रोफेशनल दिखेंगी, बल्कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेंगी।

इस पोस्ट में हमने इंस्टाग्राम रील एडिटिंग कैसे करें (Instagram Reels Editing Kaise Kare) आपको उन सभी स्टेप्स और ऐप्स के बारे में बताया, जिनसे आप आसानी से अपनी Reels को एडिट कर सकते हैं। साथ ही, कुछ एडवांस्ड टिप्स और ट्रिक्स का उपयोग करके आप अपनी वीडियो को और भी ज्यादा आकर्षक बना सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

1 Comment