कभी-कभी ज़िंदगी में कुछ ठोकरें हमें वहाँ पहुँचा देती हैं जहाँ हम पहले कभी जाने की सोच भी नहीं पाते…
बस कुछ वैसा ही मेरे साथ भी हुआ।

मेरा नाम Sonu Kumar Sharma है। मैं छपरा, सारण (बिहार) का रहने वाला एक साधारण लड़का हूँ, जिसने Jai Prakash University से B.Sc (Zoology) की पढ़ाई की है। उम्र है 27 साल, लेकिन दिल अब भी 18 का ही लगता है — खासकर जब कोई नई ऐप देख लेता हूँ।
AppsKiJankari.com मेरी दिल की बात है… एक सपना है, जो आपकी जरूरत से जुड़ कर पूरा होता है।
ये वेबसाइट क्यों बनाई?
कई बार ऐसा होता था कि जब मैं कोई काम मोबाइल पर करने बैठता, तो सही ऐप ढूंढने में ही आधा टाइम निकल जाता। ऊपर से गूगल पर इतने confusing और बोरिंग आर्टिकल्स होते थे कि पढ़ते-पढ़ते नींद आ जाती थी।
तभी सोचा, क्यों ना एक ऐसी वेबसाइट बनाई जाए जहां ऐप्स की जानकारी मिले — सिर्फ जानकारी नहीं, दिल से समझाई गई बात मिले।
यहां सिर्फ ऐप्स की जानकारी नहीं मिलती…
यहां इंसानियत भी मिलती है,
मुस्कान भी, और
कभी-कभी आपकी अपनी ज़िंदगी की झलक भी।
हम कोशिश करते हैं कि जब आप हमारे आर्टिकल पढ़ें, तो लगे जैसे कोई पुराना दोस्त अपनी कहानी सुना रहा हो — थोड़ा मज़ाकिया, थोड़ा इमोशनल, और बिल्कुल आपके जैसा। क्योंकि हम जानते हैं कि टेक्नोलॉजी सिर्फ दिमाग से नहीं, दिल से भी समझी जाती है।
हमारी टीम?
टीम तो फिलहाल मैं ही हूँ — Sonu Sharma, एक ब्लॉगर, एक सीखने वाला, और आपके जैसा ही एक लड़का जो दिन-रात मेहनत कर रहा है ताकि आपको वो जानकारी दे सके जो वाकई काम की हो।
हमारी अन्य वेबसाइट?
Apps Ki Jankari.in
और अंत में…
अगर आप एक बार हमारे ब्लॉग से जुड़ गए, तो वादा है —
हम सिर्फ जानकारी नहीं देंगे, एक रिश्ता भी बनाएंगे।
क्योंकि ये वेबसाइट सिर्फ मेरी नहीं है…
ये हमारी है — मेरी और आपकी।
आपके दिल तक पहुँचने की कोशिश है, सिर्फ स्क्रीन तक नहीं।
आपका दोस्त,
Sonu Kumar Sharma
(Founder – AppsKiJankari.com)