Tap to Read ➤
दोस्तो आप के मन में ये सवाल कभी ना कभी जरूर आया होगा Dream11 में सबसे अच्छी टीम कैसे बनाये या कैसे बनाए जाते है अच्छे टीम क्या होती है अच्छे टीम की खासियत कौन - कौन सा पहलू होता है जो एक टीम हो अच्छे टीम बनाने में मदद करता है।
Dream 11 में टीम बनाते समय आप हाल हुए मैचों खिलाड़ीयो के प्रदर्शन को ध्यान में रखकर ही टीम बनाए आप जब भी टीम बनाए तो कुछ बातो का खयाल रखना आप के जरूरी है
जी हां दोस्तो आप को Dream 11 में टीम बनाते समय अपने Dream11 टीम में अपने देश के खिलाड़ियों के साथ साथ आप को विदेशी खिलाड़ियों का भी उन परफोमेंस के आधार पर चुनाओ करना चाहिए।
आप को अपने Dream11 टीम में हमेशा उन ही खिलाड़ियों का चुनाओ करनी चाहिए जिनका रिकॉर्ड हाल ही में हुए मैचों में अच्छा प्रदर्शन रहा हो।
इसके आलावा आप कभी भी उन खिलाड़ियों का चुनाओं अपने टीम में कभी भी ना करे जिनका रिकॉर्ड हाल ही में हुए मैचों में खराब रहा हो।
जी हां दोस्तो Dream11 में अच्छी टीम बनाने के लिए आप को Dream11 टीम में कप्तान और वाइस-कप्तान का चुनाव करना बहुत ही अहम जो जाता है खास तौर पर तब जब कप्तान को 2 गुणा पॉइंट मिलता हो तथा उप-कप्तान को 1.5 गुना मिलता हो।
जी हा दोस्तो अगर आप Dream11 टीम में वाइस-कप्तान के चुनाव सबसे अनुभवी खिलाड़ी चुन रहे हैं तो ये आप के टीम के लिए बहुत ही अच्छी है इससे आप की जीत की संभावना भी काफी बढ़ जाती है।
दोस्तो आप के लिए Dream11 में सबसे अच्छी टीम कैसे बनाये इसके अलावा अपने Dream11 टीम को 100 क्रेडिट पॉइंट्स के अंदर ही टीम बनाने की कोशिश करना चाहिए।
ताकि आप अपने कीमती पॉइंट बर्बाद ना करते हुए भी आप dream11 में अच्छी टीम बना सके