Facebook Page कैसे बनाएं,और इसे प्रोफेशनली कस्टमाइज्ड करने की पुरी जानकारी

5/5 - (4 votes)

आज के समय में फेसबुक बहुत ही बड़ी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जिस पर लाखों करोड़ों लोग अपनी प्रतिदिन फेसबुक पर फोटोस और वीडियो अपलोड करते रहते हैं। आप भी फेसबुक पर एक फेसबुक पेज बनाकर अपने बिजनेस या ब्रांड को फेसबुक लाखों करोड़ों यूजर्स के साथ जुड़ सकते हैं।

अगर आपके पास फेसबुक पेज नहीं है और आप जानना चाहते हैं कि Facebook Page कैसे बनाएं (Facebook Page Kaise Banaye) जाते हैं। और आप भी फेसबुक पेज बनाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट है इस पोस्ट में हम  फेसबुक पेज कैसे बनाए (Facebook Page Kaise Banaye) बिल्कुल विस्तार से जानेंगे था उसको कैसे मैनेज करते हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Facebook Page बनाने के लिए ज़रूरी चीजें

फेसबुक अकाउंट का होना अनिवार्य: फेसबुक पेज बनाने के लिए सबसे पहले तो आपको एक फेसबुक अकाउंट होना अनिवार्य है। बिना फेसबुक अकाउंट के आप फेसबुक पेज नहीं बना सकते।  अगर आपके पास फेसबुक अकाउंट नहीं है। तो सबसे पहले आप फेसबुक अकाउंट बना ले। 

पेज के लिए नाम और कैटेगरी चुनना: फेसबुक पेज बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छा सा नाम नाम की जरूरत पड़ेगी। जो आपका बिजनेस या ब्रांड को दर्शाता हो।

उसके बाद आपको अपने फेसबुक पेज के लिए एक कैटेगरी की भी जरूरत पड़ेगी जिससे फेसबुक और आपके फॉलोवर्स को पता चल सके कि आपकी फेसबुक पेज कौन सी कैटेगरी की है। 

प्रोफाइल और कवर फोटो: यह आपके फेसबुक पेज के लिए सबसे जरूरी चीज है। इसका सही चुनाव करना आपके लिए बहुत ही जरूरी है क्योंकि आपकी प्रोफाइल फोटो ही आपकी फेसबुक पेज की Logo होता है। 

प्रोफाइल फोटो की सही चुनाव से ही आपके फॉलोवर्स आपके फेसबुक पेज को तुरंत पहचान सकते हैं और आपके फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो कर करेंगे

पेज की जानकारी (About Section): आपके फेसबुक पेज पर अबाउट सेक्शन को आपको भरना जरूरी होता है। इससे आपको दो फायदे हो सकते हैं आपको कोई ब्रांड संपर्क करना चाहे तो आपके About Section में जाकर आपसे संपर्क कर सकता है।

दूसरा फेसबुक पेज में जानकारी बनने का सबसे बड़ा फायदा या होता है। की आपको आपके पेज को लोगों के बीच ज्यादा भरोसेमंद बनता है जिससे आपके पेज को मजबूती मिलती हैं। 

Facebook Page कैसे बनाएं
Facebook Page कैसे बनाएं

Facebook Page कैसे बनाएं

फेसबुक पर अपना पेज बनाना बहुत ही आसान है आप नीचे दिए गए तरीकों को अपना कर बस 1 मिनट में अपना फेसबुक पेज बना सकते हैं। 

 Facebook Page कैसे बनाएं – स्टेप बाय स्टेप गाइड

  • स्टेप 1: फेसबुक में लॉग इन करें
  • स्टेप 2: मेनू में “Create” ऑप्शन पर क्लिक करें
  • स्टेप 3: “Page” ऑप्शन चुनें
  • स्टेप 4: पेज का नाम और कैटेगरी दर्ज करें
  • स्टेप 5: प्रोफाइल और कवर फोटो अपलोड करें
  • स्टेप 6: पेज की डिटेल्स भरें (About, Contact, Location आदि)
  • स्टेप 7: पेज पब्लिश करें
Facebook Page कैसे बनाएं - स्टेप बाय स्टेप गाइड
Facebook Page कैसे बनाएं – स्टेप बाय स्टेप गाइड

Step 1: फेसबुक में लॉग इन करें

Facebook Page बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Facebook ओपन करें और उसे Login कर ले। 

Step 2: Menu में “Create” ऑप्शन पर क्लिक करें

Facebook मे लॉगिन हो जाने के बाद ऊपर दाएं और आपको menu का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसे पर क्लिक करें और नीचे स्क्रॉल करके Create ऑप्शन पर क्लिक करें। 

Step 3: “Page” ऑप्शन चुनें

अब आपको नीचे स्क्रॉल करना है उसके बाद Page ऑप्शन को चुने

Step 4: Page का नाम और Category दर्ज करें

अब आप को आपना Facebook Page में पेज का नाम डालने के लिए ऑप्शन दिया जाएगा इसमें पेज का नाम डालें। उसके बाद आपको Facebook Page किस कैटेगरी में है पूछा जाएगा वह  Category दर्ज करें। 

Step 5: Profile और Cover Photo अपलोड करें

Facebook Page और Category का नाम डालने के बाद आपको आपके Facebook Page के Profile के लिए कवर फोटो अपलोड करने के लिए। बोला जाएगा आप अपनी पसंद के कोई भी फोटो अपलोड करें। 

Step 6: Page की Details भरें (About, Contact, Location आदि)

इसके बाद आपको आपके Facebook Page पेज की डिटेल्स भरने के लिए बोला जाएगा जैसे about contact लोकेशन आदि कृपया उसे पूरा भर। 

Step 7: Page पब्लिश करें

ऊपर की सभी प्रक्रियाएं पूरी हो जाने के बाद आपको नीचे पब्लिश बटन दिखाई देगा आप उसे पर क्लिक करें और अपने फेसबुक पेज को लाइक करें। 

Facebook Page को कस्टमाइज और ऑप्टिमाइज़ कैसे करें?

Facebook Page को कस्टमाइज और ऑप्टिमाइज़ कैसे करें?
Facebook Page को कस्टमाइज और ऑप्टिमाइज़ कैसे करें?

पेज Username सेट करें: फेसबुक बनाकर पब्लिश कर लेने के बाद आपको सबसे पहले अपने पेज के लिए एक यूनिक यूजर नेम चुनना होता है। आप उसमें ऐसा यूजर नेम चुने जो आपके ब्रांड को दर्शाता हो। उसके साथ ही यूजर नेम इतना आसान हो जिससे आपको  लोग आसानी से खोज सके। 

CTA (Call to Action) बटन जोड़ें: आप अपने फेसबुक पेज में CTA (Call to Action) कॉल टू एक्शन बटन जरूर लगाए। जैसे “Contact Us”, “Shop Now”, या “Learn More” बटन जोड़कर आप अपनी फेसबुक पेज को अधिक इंटरएक्टिव बना सकते हैं।

इसके साथ ही CTA (Call to Action)  बटन लगाने से आपको दो फायदे हो सकते हैं। पहले तो आपके फॉलोअर आपसे सीधे कांटेक्ट कर सकते हैं दूसरा सबसे बड़ा फायदा आपको यह है कि कोई ब्रांड आपके फेसबुक पेज पर एड एस या स्पॉन्सरशिप के लिए आपसे डायरेक्ट कांटेक्ट कर सकते हैं। 

Tabs को कस्टमाइज करें: आपके फेसबुक पेज में कौन-कौन से महत्वपूर्ण Tabs दिखना चाहिए। उन्हें आप कस्टमाइज्ड करें। जैसे “About”, “Posts”, “Videos” आदि।

Short और आकर्षक URL: ऊपर दिए गए सभी प्रक्रियाएं पूरे हो जाने के बाद आप अपने फेसबुक पेज के लिए एक छोटा सा लेकिन आकर्षक यूआरएल (URL) बना ले। जो लोगों को जल्दी से याद हो जाए और लोग आपके फेसबुक पेज पर आसानी से पहुंच सके। 

Facebook Page को प्रमोट कैसे करें?

Facebook Page को प्रमोट कैसे करें?
Facebook Page को प्रमोट कैसे करें?

अपने दोस्तों और फॉलोअर्स को इनवाइट करें: फेसबुक पेज बन जाने के बाद आप अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों के साथ-साथ आप अपने फॉलोअर्स को भी अपने फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए इनवाइट करें। 

फेसबुक पेज की पोस्ट को प्रमोट करें: आप अपने फेसबुक पेज पर नियमित रूप से पोस्ट करें। उसके साथ-सा द आप अपने पोस्ट को अधिक से अधिक आकर्षक बनाएं और उन्हें अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें।

Facebook Ads का उपयोग करें: अब हमें फेसबुक पेज पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए। तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों के तक पहुंच बनाने के लिए Facebook Ads का उपयोग आपके लिए सही चॉइस हो सकता है। Facebook Ads का उपयोग करके आप बहुत ही आसानी से ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपना फॉलोअर बन सकते हैं।

Cross-Promotion (अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रमोशन): अब अपने फेसबुक पेज पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आप अन्य सोशल मीडिया अकाउंट कभी उपयोग करें। इसके लिए आप अपनी फेसबुक पेज पर आकर्षक पोस्ट डालें और उन्हें अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स शेयर करें।

Facebook Page को मैनेज और मॉनिटर कैसे करें?

फेसबुक पेज पर नियमित रूप से कंटेंट पोस्ट करें: जी हां दोस्तों आपको अपने फेसबुक पेज पर नियमित रूप से कंटेंट को पोस्ट करते रहना चाहिए। उसके साथ-साथ अपने फेसबुक पेज को हमेशा अपडेट रखना चाहिए। 

कमेंट और मैसेज का जवाब दे: आपको अपने फेसबुक पेज पर अपने फॉलोवर्स के साथ इंटरप्ट करना जरूरी होता है। इसके लिए लिए आपके फेसबुक फेसबुक पेज के कमेंट बॉक्स में पूछे गए सवाल तथा मैसेज का जवाब देना आवश्यक है। इससे आपके फॉलोवर्स के साथ अच्छे से इंगेजमेंट बना रहता है। 

Reviews और Ratings का ध्यान रखे: आपके फेसबुक पेज पर आपके फॉलोअर के द्वारा दिए गए रेटिंग तथा रिव्यू का विशेष ध्यान दें और उन्हें सही तरीके से पहले करते रहे। 

Facebook Page के लिए सामान्य समस्याएं और उनके समाधान

Page Visibility की समस्या: यदि किसी कारणवश आपके फेसबुक पेज लोगों पर नहीं दिखाई दे रहा है। तो इसके लिए आपको अपने फेसबुक पेज के सेटिंग में जाकर Publishing Status को चेक करना चाहिए। 

नाम या कैटेगरी बदलने की समस्या: यदि किसी कारणवश आपका फेसबुक पेज का नाम गलत हो गया है या क्रांतिकारी गलत हो गया है। तो आप इसे बदल सकते हैं लेकिन इसकी कुछ सीमाएं हैं। इसके लिए आपको फेसबुक के Term and Condition को एक बार जरूर करना चाहिए। 

फेसबुक पेज मर्ज या डिलीट करने का तरीका: यदि आपके पास एक से अधिक फेसबुक पेज है जिन्हें आप मर्ज करना चाहते हैं तो “Merge Pages” ऑप्शन का उपयोग करें। यदि पेज डिलीट करना चाहते हैं, तो सेटिंग्स में जाकर “Remove Page” ऑप्शन का चयन करें।

निष्कर्ष

हमने इस पोस्ट में फेसबुक पेज कैसे बनाएं इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी है। दोस्तों फेसबुक पेज आपका बिजनेस और आपके ब्रांड के लिए एक बहुत ही इस शक्तिशाली टूल है। आप फेसबुक पेज को सही से बनाकर तथा उसे सही से मैनेज करके आप अपने ब्रैंड की पहचान को लोगों के सामने मजबूत बना सकते हैं।

फेसबुक पेज के माध्यम से आप नए-नए कस्टमर तक पहुंच सकते हैं। आप ऊपर दिए गए तरीकों को अपना कर बहुत ही आसानी से एक प्रभावशाली फेसबुक पेज बना सकते हैं।

और उसे सफलतापूर्वक चल सकते हैं। हमारा यह पोस्ट आपको कैसा लगा आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा अगर आपको इस टॉपिक से जरा कोई भी सवाल हो तो आप हमें पूछ सकते हैं हम आपको 24 घंटे के अंदर में रिप्लाई जरूर देंगे धन्यवाद

आप के द्वारा पूछे गए सवाल FAQ

फेसबुक में पेज बनाने के क्या फायदे हैं?

फेसबुक पेज बनाने की हमें बहुत सारे फायदे हो सकते हैं। क्योंकि फेसबुक पेज में बहुत सारे ऐसे फीचर्स हैं। जिनका उपयोग करके हम अपने बिजनेस को आसानी से बढ़ा सकते हैं।

फेसबुक पेज और फेसबुक अकाउंट में क्या अंतर है?

फेसबुक पेज और फेसबुक अकाउंट दोनों ही अलग-अलग उद्देश्यों के लिए उपयोग में ले जाते हैं। जैसे हम अपना फेसबुक अकाउंट अपने पर्सनल उपयोग के लिए बनाते हैं। वही हम अपना फेसबुक पेज अपने बिजनेस के लिए बनाते हैं।

फेसबुक पेज पर पैसे कब मिलते हैं?

फेसबुक पेज पर आपको पैसे कमाने के लिए। आपको अपने पेज पर 10000 फॉलोवर्स के साथ-साथ 3000 घंटे का वॉच टाइम भी पूरा करना होगा। तभी आपको फेसबुक मोनेटाइजेशन ऑन होगा और फेसबुक से पैसे मिलेंगे।

4 Comments

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *