Instagram Par Group Kaise Banaye | इंस्टाग्राम ग्रुप बनाएं मात्र 1 मिनट में

4.5/5 - (148 votes)

सोचिए दोस्तों कैसा रहेगा कि आप इंस्टाग्राम पर ही ग्रुप बनाकर अपने दोस्तों के साथ ग्रुप में चैटिंग के साथ-साथ मजेदार Memes,Photos और Video भेज सके तो। जी हां दोस्तों आपने सही पढ़ा है अब इंस्टाग्राम पर भी ग्रुप बनाकर अपने दोस्तों के साथ ग्रुप बनाकर बहुत सारी मस्ती भी की जा सकती हैं। 

अगर दोस्तों आपको पता नहीं है की इंस्टाग्राम पर ग्रुप कैसे बनाए (Instagram Par Group Kaise Banaye) जाते हैं।  तो आप चिंता ना करें आज की इस पोस्ट में हम यही बताएंगे कि इंस्टाग्राम पर आप बहुत ही आसानी से ग्रुप बना सकते हैं। यही नहीं दोस्तों आज की सपोर्ट में हम इंस्टाग्राम पर मेंबर्स कैसे जोड़ते हैं। इसके अलावा भी दोस्तों इंस्टाग्राम सारी सेटिंग की जानकारी भी देंगे तथा थीम कैसे चेंज करते हैं उसकी भी जानकारी देंगे। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इसलिए आपसे निवेदन है कि आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और लास्ट में मैं आपके लिए इंस्टाग्राम ग्रुप से पैसे कैसे कमाए। यह भी बताया है इसलिए दोस्तों इस पोस्ट को पूरे लास्ट तक पढ़े। 

Instagram Par Group Kaise Banaye

  

instagram par group kaise banaye

इंस्टाग्राम पर ग्रुप बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें। 

  • Step-1. Instagram message icon पर Click करे  
  • Step-2. Pencil Icon पर Click करे
  • Step-3. Create Group 
  • Step-4. Add Member
  • Step-5. Create Group Chat ऑप्शन पर क्लिक करें

Step-1. Instagram message icon पर Click करे  

इंस्टाग्राम पर ग्रुप बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम खोलें। उसके बाद जैसे ही आपके मोबाइल में इंस्टाग्राम खुल जाता है। तो इंस्टाग्राम के होम पेज के ऊपर दाएं कोने में मैसेज (message) आईकॉन दिखाई देगा। 

Instagram message icon पर Click करे

आप उसे मैसेज (message) आइकॉन पर क्लिक करें। क्या वही जगह है जहां पर इंस्टाग्राम के सारे मैसेज आते हैं। और आप यहीं से अपना इंस्टाग्राम ग्रुप बनाने वाले हैं। 

Step-2. Pencil Icon पर Click करे 

दोस्तों जैसे ही मैसेज (message) आइकॉन पर क्लिक करते हैं। तो उसके बाद आप मैसेज (message) पेज पर आ जाते हैं। अब यहां पर भी आपके मोबाइल के दाएं कोने में एक पेंसिल के आकर के जैसे आइकॉन दिखाई दे रहा होगा। आप उसे पेंसिल आइकन पर क्लिक करें और उसके बाद इंस्टाग्राम पर ग्रुप बनाने के लिए अंतिम पेज पर पहुंच जाते हैं। जहां आपको अपने इंस्टाग्राम ग्रुप के लिए मेंबर्स को चुनना होता है।  

Pencil Icon पर Click करे 

Step-3. Create Group

दोस्तों अब आपको अपने इंस्टाग्राम ग्रुप के लिए अपने दोस्तों को चुनना होता है। इसके लिए आपके पेज के नीचे आपके सारे फॉलोअर्स की लिस्ट दिखाई देती है रहा होगा।

Create Group

आप अपने इंस्टाग्राम ग्रुप बनाने के लिए अपने मनपसंद फॉलोअर्स को लिस्ट में से चुने जिन्हें आप अपनी इंस्टाग्राम ग्रुप में जोड़ना चाहते हैं। 

उसके बाद दोस्तों आपको नीचे Create Group Chat जो नीले रंग का है ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा आप उसे पर क्लिक करें। 

Create Group save

आप भी हमारे group में जुड़ने के लिए यह click करे 👉 click करे

Instagram Group Ki Setting Kaise Kare  

बधाई हो आखिरकार आप ने ग्रुप बना ही लिया अब समय है। अपने इंस्टाग्राम ग्रुप की सेटिंग को पूरा करने का अब घबराए मत हम इसमें भी आपकी पूरी मदद करेंगे। 

दोस्तों क्यों जरूरी है इंस्टाग्राम ग्रुप की सेटिंग अगर आपके मन में भी यह सवाल आया है तो तो आपको बता दे दोस्तों क्योंकि आपका ग्रुप थोड़ा औरों से अलग और खास दिखना चाहिए क्यों सही बोले ना। 

Step-1. Open Instagram Group 

अपनी इंस्टाग्राम की सेटिंग करने के लिए सबसे पहले आप अपने इंस्टाग्राम ग्रुप खोलें। उसके बाद Change Name And image पर click करे।

इंस्टाग्राम पर ग्रुप कैसे बनाए

Step-2. Change Name And image

नाम और इमेज लगाने के लिए सबसे पहले आप अपने इंस्टाग्राम ग्रुप में जाए। आपके इंस्टाग्राम ग्रुप के बीच में Change Name And image बदलने का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा आप उसे पर क्लिक करें। 

इंस्टाग्राम पर ग्रुप कैसे बनाए

नाम चेंज करें: सबसे पहले आप अपने ग्रुप का एक अच्छा सा नाम चुनकर नाम वाले जगह में लिखे और save करें। 

इंस्टाग्राम पर ग्रुप कैसे बनाए

फोटो चेंज करें: आप अपने इंस्टाग्राम ग्रुप का फोटो चेंज करने के लिए चेंज फोटोस पर क्लिक करें। उसके बाद गैलरी में जाकर एक अच्छा सा फोटो चुनकर save करें। 

इंस्टाग्राम पर ग्रुप कैसे बनाए

Instagram Group की Theme कैसे बदले

अपनी इंस्टाग्राम ग्रुप के थीम (Theme) को बदलने के लिए सबसे पहले आप अपने इंस्टाग्राम ग्रुप में जाए। उसके बाद थीम (Theme) ऑप्शन को चुने और उसे पर क्लिक करें। 

इंस्टाग्राम पर ग्रुप कैसे बनाए

अब आपको बहुत सारे थीम (Theme) के ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा आप आप उनमें से अपनी पसंद की एक Theme को  चुने और save बटन पर क्लिक करें। 

इंस्टाग्राम पर ग्रुप कैसे बनाए

Instagram Group में Members कैसे जोड़े

अगर आपको लगता है कि आपकी इंस्टाग्राम ग्रुप में कोई आपके दोस्त छूट गया है। तो उसे जोड़ने के लिए सबसे पहले आप अपने इंस्टाग्राम ग्रुप खोलें और वहां आपको Add Members का ऑप्शन दिखाइए देगा आप उसे पर क्लिक करें। 

इंस्टाग्राम पर ग्रुप कैसे बनाए

अब आपके सारे मित्र दिखाई दे रहे होंगे अब जिनको Add करना चाहते हैं उन्हें टिक करें।  और दो बटन पर क्लिक करें। 

इंस्टाग्राम पर ग्रुप कैसे बनाए

Instagram Group Se Paise Kaise Kamaye

Instagram Se Paise Kaise Kamaye इसके तरीके:

  • Influencer Marketing कर के
  • Affiliate Marketing के द्वारा
  • अपने प्रोडक्ट्स और सेवाएं बेच कर
  • Sponsored Posts के द्वारा 
  • Digital Products बेच कर
  • Photography और Content Creation कर के
  • इंस्टाग्राम Ads का उपयोग कर के 
  • Sponsored Stories और Live Sessions के द्वारा
  • सब्सक्रिप्शन और Memberships के द्वारा 
  • फ्रीलांसिंग और Consulting के द्वारा

विस्तार से जानने के लिए हमारी यह पोस्ट पढ़े:-Instagram Se Paise Kaise Kamaye

निष्कर्ष

इस पोस्ट मैं हमने इंस्टाग्राम ग्रुप बनाने के तरीके को विस्तार से बताया है। इसके साथ ही इंस्टाग्राम ग्रुप का नाम कैसे चेंज करें, इंस्टाग्राम ग्रुप का फोटो कैसे चेंज करें, तथा इंस्टाग्राम ग्रुप का थीम कैसे बदले तथा मेंबर्स कैसे जोड़े इन सभी के बारे में विस्तार से बताया है। 

इसके साथ ही इंस्टाग्राम ग्रुप से ऐसी कौन-कौन से तरीके हैं जिनसे हम पैसे कमा सकते हैं इनके बारे में भी हमने विस्तार से जानकारी दी है। दोस्तों अगर हमारी यह पोस्ट इंस्टाग्राम पर ग्रुप कैसे बनाए (Instagram Par Group Kaise Banaye) पूरा पढ़ने के बाद भी आपके मन में कोई सवाल रह गया हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। 

Instagram पर Group कैसे बनाएं,इससे जुड़े आप के सवाल (FAQ)

इंस्टाग्राम में 1 दिन में कितने लोगों को अनफॉलो कर सकते हैं?

दोस्तों यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी इंस्टाग्राम कितनी पुरानी है। अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट नया बनाया है तो आप एक दिन में 60 से 100 के बीच में अनफॉलो कर सकते हैं। 

मुझे कैसे पता चलेगा कि किसी ने मेरा अकाउंट इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है?

दोस्तों अगर आपको कोई इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर देता है तो आपके Instagram Chat History से Chat तथा जो व्यक्ति आपको ब्लॉक किया है। उसका यूजर नेम तथा उसकी प्रोफाइल पिक्चर भी आपके इंस्टाग्राम से गायब हो जाएंगा।

इंस्टाग्राम पर फेमस कैसे हो सकते हैं?

इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए आपको अच्छा अच्छा कंटेंट नियमित रूप से बनाना होगा। तथा अपने फॉलोअर के साथ अच्छा इंगेजमेंट बना कर रखना होगा। 

इंस्टाग्राम पर फेक अकाउंट की सजा क्या है?

इंस्टाग्राम पर फेक अकाउंट की सजा IT Act की धारा 66C के तहत इस अपराध माना गया है। इसमें आपको कम से कम 3 साल की सजा के साथ-साथ जुर्माना भी देना पड़ सकता है। 

इंस्टाग्राम पर नाम क्या रखे?

आपको इंस्टाग्राम पर ऐसा नाम रखना चाहिए जो लिखने तथा याद करने में आसान हो। 

इंस्टाग्राम में कितनी पोस्ट करनी चाहिए?

यह आपके ऊपर है कि आप एक दिन में कितनी पोस्ट डाल सकते हैं। लेकिन इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालने के टाइम नहीं है तो आप हफ्ते में 3 से लेकर 5 पोस्ट डालना चाहिए। 

One comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *