Instagram क्या है: Instagram दुनिया भर में करोड़ों लोगों के द्वारा उपयोग किया जाने वाला एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इस Apps आप अपनी फोटो और वीडियो Share कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने दोस्तों के साथ जुड़ सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप्स से दुनिया भर के लोगों से जुड़ सकते हैं।
इस पोस्ट में क्या जानेंगे आप: अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि इंस्टाग्राम पर फोटो कैसे लगाते हैं (instagram par photo kaise lagate hai) या इसके अलावा इंस्टाग्राम पर कैसे फोटो चेंज करें ( instagram par photo kaise change kare) तो आप बिल्कुल ही सही जगह पर आए है। इस पोस्ट को पूरा पढ़ लेने के बाद हमे पूरा उम्मीद है की आप इंस्टाग्राम फोटो कैसे लगाएं जाते है। इस सभी सवाल का जवाब आप को इसी पोस्ट में मिल जायेगा इस लिए आप से अनुरोध है कि आप इस पोस्ट को पूरा पढे।
Instagram पर फोटो अपलोड करने का क्या महत्त्व है: Instagram पर फोटो अपलोड करने का महत्त्व बहुत सारी है। Instagram पर फोटो अपलोड करने से आपके विचारों तथा आप के यादों और आप के जिंदगी के खास पलों को आप अपने दोस्तो या आप के Followers के बीच चुटकियों में साझा कर सकते है। इसके अलावा आप अपनी सारी फोटो और वीडियो जब चाहे यहां से जब चाहे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
Instagram Apps डाउनलोड और इंस्टॉल कैसे करें
अगर आप का इंस्टाग्राम आईडी नही है तो सबसे पहले आप Instagram Apps इंटॉल करना पड़ेगा। इसके आप नीचे दिए गए तरीके को अपना कर आप Apps इंस्टॉल कर सकते है।
Android पर Apps इंस्टॉल करने के लिए।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Google Play Store खोलें।
- उसके बाद आप सर्च बार में “Instagram” टाइप करें।
- इसके बाद आप Instagram के नीचे दिए गए Install बटन पर क्लिक करें।
iOS पर Apps इंस्टॉल करने के लिए।
- इसके लिए आप अपने iphone में App Store खोलें।
- उसके बाद सर्च बार में “Instagram” टाइप करें।
- इसके बाद आप Instagram के नीचे दिए गए Install बटन पर क्लिक करें।
Instagram पर अकाउंट कैसे बनाएं
Instagram एप्स को Install करने के बाद आप को Instagram पर अकाउंट बनाने की आवश्कता होगी। इस लिए आप को एक ईमेल एड्रेस या फोन नंबर की आवश्यकता होगी। आप नीचे दिए गए तरीके को अपना कर आप Instagram पर अकाउंट बना सकते हैं।
Instagram पर अकाउंट कैसे बनाएं:
- सबसे पहले आप को Instagram एप डाउनलोड करें। इसके लिए आप ऊपर दिए गए तरीके को अपना सकते हैं।
- Instagram एप्स को open करे और नीचे दिए गए Sign Up” बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप ईमेल या फोन नंबर डालें और “Next” पर क्लिक करें।
- अब आप अपना नाम, पासवर्ड डालें और प्रोफाइल पिक्चर सेट करें।
- अब सारी परक्रियां पूरी होने के बाद आप “Sign Up” पर क्लिक करें।
आप ये जरूर पढ़े:- Instagram पर लॉक कैसे लगाएं?
Instagram पर लॉगिन कैसे करें
यदि आप ऊपर दिए तरीके को अपना कर आप Instagram अकाउंट बना लिए है या आप का पहले से अकाउंट है। आप को Instagram पर लॉगिन करने की आवश्यकता होगी इसके लिए आप को नीचे दिए गए तरीके को अपनाए।
ईमेल/यूज़रनेम और पासवर्ड का उपयोग करके Instagram पर लॉगिन कैसे करें:
- आप को Instagram पर लॉगिन करने के लिए सबसे पहले Instagram एप खोलें।
- इसके बाद आप अपना Email/Username और Password डालें।
- इसके बाद आप को नीच दिए गए Log In बटन पर क्लिक करें।
Facebook से Instagram पर लॉगिन कैसे करें:
- आप को Instagram पर लॉगिन करने के लिए सबसे पहले Instagram एप खोलें।
- इसके बाद आप “Log in with Facebook” बटन पर क्लिक करें।
- अब आप अपने Facebook Account से कनेक्ट करें।
आप ये जरूर पढ़े:- Instagram Par Follower Kaise Badhaye
इंस्टाग्राम पर फोटो कैसे लगाते हैं (instagram par photo kaise lagate hai)
इंस्टाग्राम पर फोटो लगाना बहुत ही आसान है। इसके आप हमारे द्वारा नीचे बताए गए तरीके को अपना कर आप अपना इंस्टाग्राम पर फोटो लगा सकते हैं।
- instagram App खोले: इंस्टाग्राम पर फोटो लगाने के के लिए आप अपने मोबाइल instagram खोले।
- instagram होम स्क्रीन: इसके बाद आप के instagram के होम स्क्रीन में नीचे प्लस (+) आइकन दिखाई दे रहा होगा आप उस प्लस (+) आइकन पर टैप करें।
- प्लस (+) आइकन पर टैप करने के बाद आप को आप को 2 ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा पहला गैलरी और दूसरा कैमरा अगर आप के पास पहले से फोटो है तो गैलरी से फोटो चुनें अगर नही है तो कैमरा चुने और नई फोटो लें।
- इसके बाद आप अपने फोटो और वीडियो के को एडिट कर सकते हैं जैसे फिल्टर, ब्राइटनेस आदि को एडजस्ट कर सकते हैं।
- अब आप नीचे कैप्शन में कुछ लिख सकते है। और अगर चाहें तो लोकेशन और टैग्स जोड़ें नही आगे बढ़े।
- अब आप की सभी परक्रिया पूरी कर लेने के बाद शेयर बटन पर टैप करें।
आप ये जरूर पढ़े:- Instagram पर Profile फोटो कैसे लगाएं
Note:- उपर बताए गए तरीके को अपना कर आप अपना इंस्टाग्राम का फोटो बदल सकते है। यदि अभी आप इंस्टाग्राम फोटो कैसे लगाएं समझ में नहीं आया तो कोई बात नही हमने आप के लिए नीचे वीडियो भी दिए है उसे देख कर आप इंस्टाग्राम का फोटो बदल सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर फोटो एडिट और फिल्टर कैसे लगाएं
Instagram के फिल्टर्स का उपयोग कैसे करें इसके बाद आप एक फोटो सेलेक्ट करना पड़ेगा उसके बाद आप नीचे दिए गए कोई फिल्टर्स में से एक चुनें।अब आप अपनी पसंद का फिल्टर अप्लाई करें।
अब आप फोटो एडिटिंग टूल्स का उपयोग इसके लिए आप “Edit” बटन पर क्लिक करें ब्राइटनेस, कॉन्ट्रास्ट, और अन्य सेटिंग्स एडजस्ट करें।
अब आप टेक्स्ट और स्टिकर जोड़ना चाहते हैं तो “Next” बटन पर क्लिक करें। और इसके बाद आप “Add Text” पर क्लिक करके आप अपना कोई भी टेक्स्ट लिखे। इसके बाद आप स्टिकर आइकन पर क्लिक करके स्टिकर जोड़ें।
आप ये जरूर पढ़े:- Instagram का Password कैसे पता करे?
इंस्टाग्राम पर कैप्शन और हैशटैग कैसे लिखें
आप कैप्शन अपने फोटो के बारे में जानकारी या विचार लोगो के बीच साझा करने के लिय लिखे और उसके बाद आप हैशटैग का उपयोग करे ताकि आपकी फोटो अधिक लोगों तक पहुंच सके। इसके लिए आप #love, #instagood, #photooftheday, #fashion जैसे हैशटैग का उपयोग कर सकते हैं।
आप ये जरूर पढ़े:- Instagram Hack हो जाये तो क्या करे
इंस्टाग्राम पर फोटो के नीचे क्या लिखें?
दोस्तों इंस्टाग्राम पर अक्सर हम फोटो अपलोड तो कर देते हैं लेकिन नीचे हमें कैप्शन लिखने में बहुत ही दिक्कत आती है। और हमें समझ में ही नहीं आता कि हम अपनी फोटो के नीचे क्या लिखना चाहिए। जिससे होता यह है कि हम बिना ही कैप्शन लिखा ही फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर देते हैं।
जिसे सबसे बड़ा नुकसान हमें यह होता है कि हमारे फोटो देखने वाले इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स हमारी पोस्ट से अच्छे सिंह गेज नहीं हो पाते हैं। अगर आपको भी इंस्टाग्राम के नीचे कैप्शन लिखने नहीं जानता तो हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप आपको बताया है। कि इंस्टाग्राम पर कैप्शन में क्या-क्या लिखना चाहिए और कैसे लिखना चाहिए।
- फोटो के पीछे की कहानी लिखें: जब भी कोई फोटो खींचते हैं तो उसके पीछे कुछ ना कुछ कहानी जरूर होती हैं। जैसे आप कहीं घूमने गए और वहां की एक फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी। बस इसी चीज का एक छोटी सी कहानी बनाएं। जैसे आप कहां घूमने गए हैं। और उसे समय आप पैसे महसूस कर रहे हैं यही सब की छोटी सी कहानी बनकर अपने इंस्टाग्राम फोटो के नीचे कैप्शन में लिखें। जिससे आपका फोटो देखने वाले आपके फॉलोवर्स आसानी से समझ जाएंगे और आपकी पोस्ट को नजर अंदाज नहीं कर पाएंगे आपसे अधिक इंगेज रहेंगे।
- शब्दों के साथ खेल: अगर आपको चुटकुला आता है तो आप अपने इंस्टाग्राम के कैप्शन में चुटकुला लिखकर आप अपने फॉलोवर्स के साथ साझा कर सकते हैं। सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपकी पोस्ट पढ़ने वाले आपके फॉलोवर्स आपके प्रति ज्यादा झुकाव होगा। जिससे आपकी फॉलोअर्स की एक अच्छी खासी कम्युनिटी बनेगी।
- अपनी भावनाओं का इजहार करें: अपनी इंस्टाग्राम में फोटो के नीचे कैप्शन में आप अपनी भावनाओं का इजहार कर सकते हैं। जैसे आप अपनी पोस्ट डाल रहे हैं आप तो आपने जो महसूस किया उसे सीधा लिखा। अगर आपने कोई पुरानी फोटो अपलोड कर रहे हैं तो अपने कैप्शन में ऐसे लिख सकते हैं। जैसे वह दिन और यह तस्वीर मेरे दिल से कभी नहीं मिटेंगी।
इंस्टाग्राम पर फोटो के साथ सॉन्ग कैसे लगाए?
सोचिए अगर आप इंस्टाग्राम पर अपनी एक अच्छी सी फोटो अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर करते हैं। और आपकी फोटोस देखने वाले लोगों को एक प्यारा सा गाना भी सुनने को मिले तो सोचिए कि आपकी पोस्ट की इंगेजमेंट कैसे रहेगा।
अगर आपको अपने इंस्टाग्राम फोटोज पर गाना लगाना नहीं आता है। तो आईए जानते हैं की इंस्टाग्राम की फोटोस पोस्ट पर गाना कैसे लगाए जाते हैं।
- इंस्टाग्राम एप्लीकेशन खोलें: इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो पर गाना लगाने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम एप्लीकेशन ओपन कर ले।
- फोटो अपलोड करें: उसके बाद आप अपनी पसंद की एक फोटो अपलोड कर ले जिस पर आप गाना लगाना चाहते हैं।
- म्यूजिक ऑप्शन पर क्लिक करें: अब आपको नीचे एक म्यूजिक का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा आप उसे पर क्लिक करें। उसे पर क्लिक करते ही आपको बहुत सारे गाने की लिस्ट दिखाई देगी।
- सॉन्ग चुने: अब आपको लिस्ट में से अपने मूड के अनुसार सॉन्ग चुनना होगा। आप ट्रेंडिंग सोंग, या अपने पसंदीदा गायक, या अपने मूड के हिसाब से सॉन्ग चुन सकते हैं।
- अपने सॉन्ग को एडिट करें: अब अपनी पसंद के सॉन्ग सुनने के बाद आपको उसे एडिट करने की जरूरत होगी। इसके लिए आप सॉन्ग पर क्लिक करें और अपने पसंद के हिसाब से 15 से 30 सेकंड का क्लिप चुनकर अपनी फोटो पर लगाए।
- शेयर करें: इतना सब हो जाने के बाद आपकी फोटो के साथ सॉन्ग लग के तैयार हो गई है आप इसे इंस्टाग्राम पर शेयर करें।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने जाना इंस्टाग्राम पर फोटो कैसे लगाते हैं (instagram par photo kaise lagate hai) तथा इसके आप को फोटो अपलोड करने के बाद क्या क्या करना चाहिए उसके साथ ही अगर आप के पास इंस्टाग्राम आईडी नही है तो उसे कैसे बनाए पूरे विस्तार से जानकारी देने की कोशिश किया गया है।
इस पोस्ट में हमने आप को इंस्टाग्राम पर फोटो कैसे लगाते हैं (instagram par photo kaise lagate hai) विस्तार से बताने की कोशिश किया गया है। यदि किसी कारण वश आप को हमारे द्वारा बताए गए तरीके से आप का फोटो अपलोड नहीं तो पा रहा है। तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
आप के पूछे गए सवाल FAQ
नियमित रूप से फोटो अपलोड करने के फायदे
आपके फॉलोवर्स से जुड़ाव बढ़ता है और आपकी प्रोफाइल एक्टिव रहती है।
अपने Followers से जोड़ने के टिप्स
कमेंट्स का जवाब दें और अपनी कहानियों को साझा करें।
क्या मैं एक बार में कई फोटो अपलोड कर सकता हूँ?
हाँ, आप एक बार में कई फोटो अपलोड कर सकते हैं। इसे “Carousel” पोस्ट कहते हैं।
फोटो अपलोड करने में समस्याएँ आने पर क्या करें?
इंटरनेट कनेक्शन चेक करें और एप को अपडेट करें।
इंस्टाग्राम पर कौन-कौन से फॉर्मेट्स में फोटो अपलोड की जा सकती हैं?
JPEG, PNG, और GIF फॉर्मेट्स में फोटो अपलोड की जा सकती हैं।
[…] आप ये जरूर पढ़े:- instagram par photo kaise lagate hai […]
[…] आप ये जरूर पढ़े:- instagram par photo kaise lagate hai […]
[…] आप ये जरूर पढ़े:- instagram par photo kaise lagate hai […]
@its@_chouhan@_007@
💫⚔️🖤
Hi