Instagram पर लॉक कैसे लगाएं? – बिना किसी Apps के

3.8/5 - (206 votes)

आज के समय में दिन प्रतिदिन हैकर्स की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही हमारे सोशल मीडिया एप्स को सुरक्षित रखने की काफी जरूरत बढ़ गई है। इन सब में एक जाना माना नाम इंस्टाग्राम है क्या आप जानना चाहते हैं। Instagram पर लॉक कैसे लगाएं? 

तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। दोस्तों आज के समय में हर कोई अपना पर्सनल डाटा को सुरक्षित रखना चाहता है। इसीलिए हमारा मानना है। आपका पर्सनल डाटा इंस्टाग्राम से चोरी ना हो जाए इसके लिए आपको Instagram पर लॉक लगाना चाहिए। 

आज के समय में किस प्रकार दुनिया डिजिटल युग के तरफ जानी जा रही है। इस प्रकार हमारे पर्सनल डाटा की प्राइवेसी की जरूरत भी बढ़ती जा रही है। जब भी अपना मोबाइल किसी दूसरे व्यक्ति को देते या शेयर करते हैं। तो व्यक्ति आपके इंस्टाग्राम पर पर्सनल चैट्स मैसेज इत्यादि को पढ़ सकता है इसलिए Instagram पर लॉक लगाना हमारे लिए जरूरी हो जाता है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं Instagram पर लॉक कैसे लगाएं? और इसके फायदे

Instagram पर लॉक कैसे लगाएं? - बिना किसी Apps के
Instagram पर लॉक कैसे लगाएं? – बिना किसी Apps के

Table of Contents

Instagram पर लॉक कैसे लगाएं?

दोस्तों देखा जाए तो इंस्टाग्राम से लॉक लगाने के कई तरीके हैं। लेकिन आज हम इस पोस्ट में केवल दो ही तरीके के बारे में विस्तार से जानेंगे। 

Instagram पर लॉक कैसे लगाएं? और इसके तरीके नीचे बताए गए हैं। 

  1. बिना अप के इंस्टाग्राम को लॉक कैसे करें?
  2. एप्स से इंस्टाग्राम ब्लॉक कैसे करें?

बिना ऐप के इंस्टाग्राम पर लॉक कैसे लगाए (instagram lock without app)

दोस्तों Instagram पर लॉक कैसे लगाएं यह बहुत ही सरल है। अब बिना कोई थर्ड पार्टी ऐप इंस्टॉल किया किए बिना भी आप अपना इंस्टाग्राम लॉक कर सकते हैं। बस नीचे बताए गए स्टेप का पालन करके आप अपना इंस्टाग्राम लॉक कर सकते हैं। 

सबसे पहले आप मोबाइल के Setting पर जाएं।

अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम पर लॉक लगाने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल ओपन कर ले। और उसमें सेटिंग एप्स को खोल ले।

सबसे पहले आप मोबाइल के Setting पर जाएं। 
सबसे पहले आप मोबाइल के Setting पर जाएं। 

सर्च बॉक्स में Apps lock सर्च करें 

जब आप अपने मोबाइल में सेटिंग ऐप्स खोल लेते हैं। तो आपके सेटिंग में ऊपर सर्च करने का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। आप उसमें Apps Lock सर्च करें। 

और जैसे ही आप ऐप लॉक सर्च करते हैं। तो नीचे आपको ऐप लॉक का सेटिंग करने का आइकन दिख रहा होगा। आप उसे पर क्लिक करके उसे ओपन करें। 

उसके बाद सर्च बॉक्स में Apps lock सर्च करें 
उसके बाद सर्च बॉक्स में Apps lock सर्च करें 

नीचे दिए गए Turn On पर क्लिक करें 

ऐप लॉक सेटिंग ऑन करने के बाद आपको Turn On  का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। आप उसे पर क्लिक करें और आगे क्या करना है। उसके लिए अब नीचे वाले हेडिंग को पढ़ें। 

नीचे दिए गए Apps lock पर क्लिक करें 
नीचे दिए गए Apps lock पर क्लिक करें 

Pattern डालें और Pattern डालकर Confirm करे। और Next पर क्लिक करें

अब पैटर्न डालने का ऑप्शन दिया जाएगा। आप अपने पसंद के पैटर्न डालें उसके बाद फिर एक और बार डालकर कंफर्म करें और उसके बाद Next बटन पर क्लिक करें

उसके बाद आपको नीचे Add करने का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा आप उसे पर क्लिककरें।

इसके बाद टर्न ऑन तब पर क्लिक करें और Pattern डालें और Pattern डालकर Confirm करे। और Next पर क्लिक करें
इसके बाद टर्न ऑन तब पर क्लिक करें और Pattern डालें और Pattern डालकर Confirm करे। और Next पर क्लिक करें

Instagram को इनेबल करें

 आप इंस्टाग्राम को चुनकर उसे इनेबल करें। उसके अलावा भी अगर आपको और कोई एप्स भी लॉक करना है। उसे भी चुन ले के बाद उसे एप्स लॉक पर क्लिक करें। 

उसके बाद Instagram को इनेबल करें
उसके बाद Instagram को इनेबल करें

इसके बाद आपका इंस्टाग्राम लॉक हो चुका होगा अगर आपको इंस्टाग्राम ब्लॉक करने में कोई समस्या आ रही है तो हमें कमेंट करके अपनी समस्या जरूर बताएं। हम आपकी समस्या को हल करने की पूरी कोशिश करेंगे।

 नोट – यह तरीका रेडमी वीवो वनप्लस इत्यादि मोबाइल में काम करता है। इसके साथ ही बहुत सारे ऐसे मोबाइल हैं जिन मोबाइल में ऐप्स लॉक की फीचर नहीं दी जाती है। तो दोस्तों अगर आपके मोबाइल उन सब में से है तो चिंता करने की बात नहीं है। आप नीचे दिए गए स्टेप को पालन करके आप अपना मोबाइल लॉक कर सकते हैं। 

इंस्टाग्राम पर लॉक लगाने वाला ऐप (instagram lock lagane wala app)

अगर आप में एप्स लॉक के फीचर नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं है। ऐसी बहुत सारी मोबाइल है जिनमें यह फीचर नहीं दी जाती है। तो दोस्तों एप्स लॉक करने के लिए हम थर्ड पार्टी एप्स का उपयोग कर सकते हैं। 

  1. App Lock – domobile app lock 
  1.  App Lock – InShot Inc.
  1.  App Lock – Kewlapps

इन इनके अलावा भी ऐप्स लॉक करने के बहुत सारे ऐप्स आते हैं आप प्ले स्टोर पर जाकर एप्स लॉक टाइप करके कोई भी एप्स चुन सकते हैं

आप ये पढ़े:-Instagram पर Profile फोटो कैसे लगाएं

App से Instagram लॉक कैसे करें ( instagram lock by app )

थर्ड पार्टी एप्स से  इंस्टाग्राम लॉक करना बहुत ही आसान है वैसे तो आजकल सभी एंड्रॉयड फोन में ऐप लॉक का फीचर बाय डिफ़ॉल्ट ही आता है। 

यदि आपके फोन में ऐप लॉक का फीचर नहीं दिया है। और आप ऐप लॉक करना चाहते हैं तो घबरा मत नीचे दिए गए कुछ स्टेप का पालन करके आप अपना इंस्टाग्राम लॉक कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर खोलें उसके बाद Apps lock सर्च करें और इनमें से कोई भी ऐप Install करें। 
  • अब इसके बाद एप्स ओपन करें। और एप्स के द्वारा मांगे गए सभी परमिशन को Allow करें। 
  • इसके बाद अप में आपको Pattern सेट करने के लिए बोलेगा Pattern डालकर Confirm करें। 
  • अब इसके बाद Instgram को सेलेक्ट करें उसके बाद जितना भी परमिशन मांग रहे हैं Allow करें नहीं तो आगे बढ़े। 

आप ये पोस्ट जरूर पढ़े:- Dream11 Me Kitna Paisa Withdrawal Hota Hai

ऊपर दिए गए स्टेप को अच्छे से पालन करने के बाद आपका इंस्टाग्राम लॉक हो जाएगा। इस प्रकार के एप्स की सहायता से आप इंस्टाग्राम के अलावा भी कोई भी एप्स लॉक कर सकते हैं। 

इंस्टाग्राम पर फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाएं (instagram fingerprint lock)

दोस्तों फिंगरप्रिंट से Instagram पर लॉक कैसे लगाएं? अक्सर देखा गया है आपके आसपास दोस्त या परिवार के कोई सदस्य आपके मोबाइल ले लेते हैं। अगर उनको इंस्टाग्राम लोक का पैटर्न पता हो।

 तो आपका पर्सनल इनफॉरमेशन चैट्स आदि वगैरा देख सकते हैं। इससे बचने के लिए अपने मोबाइल में फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते हैं। इंस्टाग्राम में फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाते हैं इसके लिए नीचे विस्तार से बताए गए हैं। 

सबसे पहले अपने मोबाइल के सेटिंग पर जाएं और उसे ओपन करें। 

उसके बाद नीचे स्क्रॉल करके ऐप लॉक खोजें या सर्च बॉक्स में ऐप लॉक लिखकर सर्च करें।

इसके बाद एप्स पर जाकर ऐप लॉक ओपन करें। 

इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए पैटर्न डालें।

इसके बाद फिंगरप्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करें और फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन करें 

इसके बाद आपका फिंगरप्रिंट इनेबल हो जाएगा

आप ये जरूर पढ़े:- Instagram Hack हो जाये तो क्या करे

इंस्टाग्राम पर लॉक कैसे हटाएं (instagram par lock kaise hataye)

यदि किसी कारणवश आपको आपके इंस्टाग्राम से लॉक हटाने पड़ जाए। तो दोस्तों घबराएं नहीं इंस्टाग्राम पर लॉक लगाना जितना आसान है उतना ही इसको हटाना ही भी आसान है। 

सबसे पहले आप मोबाइल के Setting पर जाएं।

अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम पर लॉक लगाने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल ओपन कर ले। और उसमें सेटिंग एप्स को खोल ले।

सबसे पहले आप मोबाइल के Setting पर जाएं। 
सबसे पहले आप मोबाइल के Setting पर जाएं। 

सर्च बॉक्स में Apps lock सर्च करें 

जब आप अपने मोबाइल में सेटिंग ऐप्स खोल लेते हैं। तो आपके सेटिंग में ऊपर सर्च करने का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। आप उसमें Apps Lock सर्च करें। 

और जैसे ही आप ऐप लॉक सर्च करते हैं। तो नीचे आपको ऐप लॉक का सेटिंग करने का आइकन दिख रहा होगा। आप उसे पर क्लिक करके उसे ओपन करें। 

उसके बाद सर्च बॉक्स में Apps lock सर्च करें 
उसके बाद सर्च बॉक्स में Apps lock सर्च करें 

नीचे दिए गए Turn On पर क्लिक करें 

ऐप लॉक सेटिंग ऑन करने के बाद आपको Turn On  का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। आप उसे पर क्लिक करें और आगे क्या करना है। उसके लिए अब नीचे वाले हेडिंग को पढ़ें। 

नीचे दिए गए Apps lock पर क्लिक करें 
नीचे दिए गए Apps lock पर क्लिक करें 

Pattern डालें और Pattern डालकर Next पर क्लिक करें

अब अपनी पैटर्न डालिए उसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक कीजिए। 

उसके बाद जो भी एप्स हटाना है उसे Remove from Tik उसके बाद use apps lock पर क्लिक करे। 

उसके बाद Instagram को इनेबल करें
उसके बाद Instagram को इनेबल करें

ऊपर दिए गए नियमों का पालन करके आप अपने मोबाइल से इंस्टाग्राम लॉक हटा सकते हैं अगर आपको कोई भी दिक्कत हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। 

निष्कर्ष

आज हमने इस पोस्ट में Instagram पर लॉक कैसे लगाएं? और इसको लॉक करने के तरीके के बारे में विस्तार से जाना है। इसके साथ ही हमने इस पोस्ट में Apps से Instagram पर लॉक कैसे लगाएं इसके अलावा Fingerprint से Instagram पर लॉक कैसे लगाएं के बारे में विस्तार से जाना है। 

हम उम्मीद करते हैं कि हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद तथा Instagram पर लॉक कैसे लगाएं तथा इसके इसके अलग-अलग तरीके के बारे में जानने का मौका मिला होगा यदि आप को किसी भी प्रकार के समस्या या प्रश्न है तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। 

FAQ

क्या मैं इंस्टाग्राम पर स्क्रीन लॉक डाल सकता हूँ ?

हां बिल्कुल आप अपनी इंस्टाग्राम पर स्क्रीन लॉक डाल सकते हैं। 

इंस्टाग्राम का पासवर्ड कितने अंक का होता है?

इंस्टाग्राम पर कम से कम 8 अंक का पासवर्ड होता है। अधिकतम आप कितना भी लगा सकते हैं। पासवर्ड में अंक नंबर ऑपरेटर लोअर लेटर इन सभी का कंबाइन होना चाहिए। 

इंस्टाग्राम पासवर्ड कितने का होता है?

इंस्टाग्राम पासवर्ड काम से काम 6 अंक का होना चाहिए जिसमे अंक,सिंबल, और शब्द तीनो होना चाहिए।

इंस्टाग्राम पासवर्ड क्यों मांगता है?

आप के खाता को सुरक्षित बनाए रखने के लिए इंस्टाग्राम पासवर्ड मांगता है।

इंस्टाग्राम पर पासवर्ड कैसे रखें?

आप को इंस्टाग्राम पर पासवर्ड काम से काम 6 अंक का रखना चाहिए जिसमे अंक,सिंबल, और शब्द तीनो होना चाहिए। जैसे abc@123

आप ये पढ़े:- 
क्या dream11 सच में 1 करोड़ देता है? अगर हां तो जानिए कैसे
Dream11 जीतने के लिए कितने पॉइंट चाहिए:जानिए बिस्तर से
Dream 11 पर कितना टैक्स लगता है? A से Z पूरी जानकारी विस्तार से।
Dream11 में सबसे अच्छी टीम कैसे बनाएं
जानिए बिना पैन कार्ड के Dream11 से पैसे कैसे निकाले  बस 5 आसान टिप्स से
my 11 circle me team kaise banaye – टीम बनाने की पूरी जानकारी बिस्तर से

Hello Friends, My Name Is Sonu Kumar Sharma, I Am The Writer And Founder Of This Blog And Share All The Information

9 thoughts on “Instagram पर लॉक कैसे लगाएं? – बिना किसी Apps के”

Leave a Comment