Dream11 पर कितना टैक्स लगता है? जाने टैक्स बचाने का समाधान क्या है

4.9/5 - (16 votes)

नमस्कार दोस्तों एप्स के जानकारी में आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आज की इस पोस्ट में हम Dream11 पर कितना टैक्स लगता है (Dream11 Par Kitna Tax Lagta Hai) इसके बारे में विस्तार से जानेंगे। इसके साथ ही आज की इस पोस्ट में हम dream11 से कमाई पर टैक्स क्यों लगता है, तथा dream11 में टैक्स की गणना कैसे की जाती है, और dream11 से पैसे जीते गए पैसे को टैक्स रिटर्न में कैसे दिखाया जाए। इन सभी के बारे में विस्तार से जानेंगे इसलिए आपसे निवेदन है कि आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। 

दोस्तों dream11 एक ऑनलाइन फेंटेसी गेमिंग प्लेटफार्म है जहां आप अपनी पसंद के वर्चुअल टीम बनाकर पैसे जीत सकते हैं। अगर आपकी जीती हुई राशि ₹10000 से अधिक हुई तो आपको उसे पर 30% टीडीएस के रूप में टैक्स देना होगा। 

यदि आपसे ज्यादा टैक्स नहीं देना चाहते है। तो आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा तभी आप अपनी dream11 पर जीती हुई राशि पर टैक्स बचा सकते हैं। 

Dream11 पर कितना टैक्स लगता है?

Dream11 पर आपकी जीती गई राशि पर भारतीय टैक्स नियम (1961) के अनुसार टैक्स लागू होता है। जो आपके लिए जानना बहुत ही जरूरी है, भारत सरकार ऑनलाइन गेमिंग में होने वाली कमाई पर टैक्स लगाने के लिए विशेष प्रावधान बनाया गया है। 

Dream11 पर कितना टैक्स लगता है?
Dream11 पर कितना टैक्स लगता है? जाने टैक्स बचाने का समाधान क्या है
  • TDS: यदि आप DREAM11 पर 10000 से अधिक की राशि जीते हैं तो आपको उसे जीती गई राशि पर 30% TDS के रूप में काट लिया जाएगा। उदाहरण के रूप में मान लीजिए अगर आप DREAM11 पर₹15,000 जीते हैं। तो उस जीती हुई राशि में से 30% TDS यानी ₹4,500 काटकर आपके खाते में 10,500 जमा होगा। 
  • TAX RETURN: आपकी DREAM11 पर जीती गई राशि का वार्षिक टैक्स आय में शामिल करना आपके लिए आवश्यक है। भले ही आप पहले ही टीडीएस के रूप में टैक्स दे चुके हो। यदि आपके कुल जीती गई राशि इनकम टैक्स के छूट के नियमों से अधिक है। तो आपको आयकर रिटर्न दाखिल करना होगा। 

Dream11 से कमाई पर टैक्स क्यों लगता है?

भारत सरकार ऑनलाइन गेमिंग में होने वाली कमाई तथा अन्य स्रोतों से आपकी कमाई को भारत में आपकी आय के रूप में माना जाता है। इस कमाई हुई राशि पर इनकम टैक्स अधिनियम के तहत टैक्स लगता है। DREAM11 से कमाई पर सरकार की टैक्स लगाने का उद्देश्य अपने राजस्व में वृद्धि करना है तथा आय के अन्य स्रोत को भी टैक्स के दायरे में लाना है। इसलिए सरकार DREAM11 जैसे फेंटेसी के मुंह को टैक्स के दायरे में लाती है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Dream11 में टैक्स की गणना कैसे की जाती है?

DREAM11 पर टैक्स की गणना इस प्रकार की जाती है जैसे मान लीजिए आप DREAM11 पर ₹10000 से अधिक की राशि जीत गए अब इस जीती हुई राशि में से 30% टीडीएस के रूप में काटा जाएगा। 

उदाहरण: यदि आप DREAM11 में ₹20000 जीते तो इस राशि में से आपका प्रवेश शुल्क (Entry Fee) ₹1000 थी तो आपकी शुद्ध जीत ₹19000 होगी अब इस 19000 रुपए पर आपको (5,700 रुपये) 30% TDS  के रूप में भारत सरकार को देना होगा। और उसके बाद बची हुई शेष राशि आपके खाते में जमा होगी। 

टैक्स रिटर्न में इसे कैसे दिखाया जाए?

जब भी आप अपनी टैक्स रिटर्न फाइल दाखिल करें उसे समय आप अपने CA को बोलकर dream11 से हुई कमाई को आप अन्य स्रोत से आए के रूप में दिखाने को बोल सकते हैं। यदि  यदि आप से DREAM11 में पहले से ही TDS के रूप में टैक्स काटा गया है। तो आप उसका विवरण आप अपने आयकर रिटर्न में दाखिल करें ताकि आप दोहरी टैक्सेशन (Taxation) से बच सके।

आप ये पोस्ट जरूर पढ़ें:- kya dream11 sach-me 1 coror deta hai

निष्कर्ष

आपको dream11 में कमाई के साथ-साथ आपको भारतीय टैक्स कानून की जानकारी रखना भी बहुत ही महत्वपूर्ण है। Dream11 से हुई कमाई को कानूनी रूप से घोषित करना तथा इसे सही टैक्स का भुगतान करना आपके लिए बहुत ही आवश्यक है।  इसके साथ ही dream11 पर खेलते समय आपको वित्तीय जोखिम तथा जागरूकता बनाए रखना चाहिए। 

Dream11 पर कितना टैक्स लगता है (Dream11 Par Kitna Tax Lagta Hai) हमारे यह पोस्ट पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। इस पोस्ट में हमने टैक्स से जुड़े आपके सारे सवालों का जवाब देने की कोशिश की है। यदि किसी कारणवश अगर हमसे कोई सवाल छूट गया हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। या ज्यादा जानकारी के लिए आप dream11 के ऑफिशल साइट पर भी जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

Dream11 Par Kitna Tax Lagta Hai: इससे जुड़े आपके सवाल (FAQs)

क्या ड्रीम 11 जुआ है?

आप इसे जुआ की तरह देख सकते हैं लेकिन dream11 भारत सरकार के अवैध व्यवसाय हैं। यह भारत के सार्वजनिक युवा अधिनियम 1867 के अंतर्गत नहीं आता इसलिए हम इसे जुआ नहीं बोल सकते। 

Dream11 में रैंक 1 लाने के लिए क्या करें?

अगर आपको dream11 में फास्ट रैंक लाना है तो आपको सही रणनीति के साथ dream11 में टीम बनना होगा। आपको dream11 में टीम बनाने से पहले आपको अपनी खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस पहले से ही गहन जांच तथा मौसम इत्यादि का जांच करके सही संतुलन में टीम बनना होगा। 

Hello Friends, मैं इस ब्लॉग का लेखक और स्थापक हूं। मुझे इस फील्ड में 4 साल का एक्सपीरियंस है। मैं इस ब्लॉग में सभी प्रकार के ऐप्स के बारे में जानकारी देता हूं।

Leave a Comment