Instagram को Facebook से हटाने की ज़रूरत क्यों पड़ सकती है?: दोस्तों आज के समय में ऑनलाइन सुरक्षा बहुत ही जरूरी है। अगर हम इंस्टाग्राम और फेसबुक को एक दूसरे से लिंक करके रखेंगे।
तो अगर दोनों में से कोई अकाउंट हैक हो जाए तो दोनों अकाउंट का डाटा चोरी होने का खतरा बना रहता है। इसलिए हमें इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों को अलग-अलग रखने की जरूरत पर जाति है।
अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम को फेसबुक से हटाना चाहते हैं। तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। आज की इस पोस्ट में हम इंस्टाग्राम को फेसबुक से कैसे हटाए (instagram ko facebook se kaise hataye) इस प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानेंगे।
इसके साथ ही डेक्सटॉप वर्जन में इंस्टाग्राम को फेसबुक से कैसे हटाए इसकी भी बात करेंगे और इसके साथ-साथ इंस्टाग्राम को फेसबुक से हटाने के क्या-क्या फायदे हैं तथा इंस्टाग्राम को फेसबुक से हटाने के बाद हमें कौन-कौन सी बातों पर ध्यान देना चाहिए इन सभी के बारे में हम विस्तार से जानेंगे कृपया इस पोस्ट को पूरा पढ़िए।
Instagram और Facebook का कनेक्शन क्या है : इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों ही नेता कंपनी की प्रोडक्ट है कई बार अक्सर लोग इंस्टाग्राम को फेसबुक से लिंक कर लेते हैं।
ताकि उनका दोनों प्लेटफार्म अपने पोस्ट को शेयर करने में आसानी हो सके या इस कई बार लोग इंस्टाग्राम पर लोगों करते समय फेसबुक का ऑप्शन चुनकर लॉगिन कर लेते हैं जिससे हमारे इंस्टाग्राम पर फेसबुक कनेक्ट हो जाता है।
इससे उनको बहुत सारे फायदा होता है जैसे इंस्टाग्राम पर शेयर करने से उनके पोस्ट डायरेक्ट फेसबुक पर शेर हो जाते हैं। साथी इसका सबसे बड़ा नुकसान यह है कि आपको एक अकाउंट हैक होने के बाद दोनों अकाउंट हैक होने का खतरा बना रहता है।
आप ये जरूर पढ़े:- Instagram Par Follower Kaise Badhaye
Instagram Ko Facebook Se Kaise Hataye?
हमने आपके लिए नीचे इंस्टाग्राम से फेसबुक को कैसे हटाए (instagram se facebook ko kaise hataye) की पूरी प्रक्रिया नीचे विस्तार से बता दी है कृपया आप उसे पालन करके अपना इंस्टाग्राम को फेसबुक से हटा सकते हैं।
Instagram को Facebook से Disconnect करने के Steps:
- Step 1: Instagram ऐप ओपन करें
- Step 2: प्रोफाइल पर जाएं
- Step 3: Settings में जाएं
- Step 4: Account Center पर क्लिक करें
- Step 5: Accounts & Profiles में जाएं
- Step 6: Facebook Account को हटाएं
Note- ऊपर दिए गए सभी Step जो इंस्टाग्राम से फेसबुक को कैसे हटाए (instagram se facebook ko kaise hataye) यह जानने में मदद करेंगे। उसके बारे में हमने विस्तार से नीचे जानकारी दी है,कृपया उसे आवस्य पढ़े।
- Step 1: Instagram ऐप ओपन करें: सबसे पहले आप अपने फोन में इंस्टाग्राम एप्स ओपन कर ले। उसके बाद यह सुनिश्चित कर ले कि आपका इंस्टाग्राम लॉगिन है,अगर लॉगिन नहीं है तो लॉगिन कर ले।
- Step 2: प्रोफाइल पर जाएं: लॉगिन हो जाने के बाद आपकी इंस्टाग्राम में दाएं कोने में प्रोफाइल आइकॉन दिखाई दे रहा होगा। आप उसे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करके प्रोफाइल स्क्रीन पर पहुंचे।
- Step 3: Settings में जाएं: इसके बाद आपके प्रोफाइल पेज के ऊपर दाएं कोने में तीन लाइन दिखाई दे रहा होगा। आप उस पर क्लिक करें और नीचे स्क्रॉल करके सेटिंग(‘Settings’) विकल्प को चुने।
- Step 4: Account Center पर क्लिक करें: Settings में जाने के बाद, आपको “Meta Account Center” का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
- Step 5: Accounts & Profiles में जाएं: Account Center में जाने के बाद आप ‘Accounts & Profiles’ पर जाएं, यहां पर आपके जुड़े हुए सभी अकाउंट्स की सूची मिलेगी।
- Step 6: Facebook Account को हटाएं: यहां पर आपसे जुड़े वेब फेसबुक अकाउंट को चूने और ‘Remove’ या ‘Disconnect’ का विकल्प चुनें। आपको डिसकनेक्ट करने की पुष्टि करने के लिए एक और पॉप-अप मिलेगा, जिसे स्वीकार कर लें।
आप ये जरूर पढ़े:- Instagram Se Whatsapp Status Kaise Lagaye
Desktop Version से Instagram को Facebook से कैसे हटाएं?
- वेबसाइट पर जाएं और लॉगिन करें: इसके लिए आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर इंस्टाग्राम वेबसाइट (www.instagram.com) पर जाएं और उसके बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
- प्रोफाइल सेटिंग्स में जाएं: लॉगिन कर लेने के बाद आप आप इंस्टाग्राम के प्रोफाइल सेक्शन पर क्लिक करें और सेटिंग (Settings)विकल्प को चुने
- Account Center में Facebook Account हटाएं: यहां पर भी आपके मोबाइल एप्स के जैसे ही ‘Meta Account Center’ दिखाई दे रहा होगा उसमें जाए उसके बाद ‘Accounts & Profiles’ में अपना फेसबुक अकाउंट खोजें और उसमें फेसबुक हटाने का विकल्प चुने
आप ये जरूर पढ़े:- Instagram Hack हो जाये तो क्या करे
Facebook से Instagram को हटाने के फायदे क्या है?
- अपनी प्राइवेसी को बढ़ाना: जब हम अपनी इंस्टाग्राम को फेसबुक से अलग करते हैं तो हमारी व्यक्तिगत जानकारी और हमारे क्या द्वारा किए गए पोस्टिंग की गतिविधि यह का नियंत्रण हमारे हाथ में हो जाता है। इससे कोई भी डाटा फेसबुक के पास नहीं जाता और हमारी प्राइवेसी सुरक्षित रहती है।
- अपने व्यक्तिगत अनुभव को कस्टमाइज़ करना: जब हम इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों प्लेटफार्म को अलग-अलग रखते है। तब हमने उन्हें अच्छे तरीके से कस्टमाइज्ड करने में आसानी होती है। इसके साथ ही इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों में अलग-अलग सामग्री पोस्ट कर सकते हैं।
- अलग-अलग अकाउंट मैनेज करने की आजादी: यदि हमारे पास इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों अलग-अलग रहे तो हम उनके फॉलोअर्स को स्वतंत्र रूप से मैनेज कर सकते हैं। और उन अपनी पोस्ट सिर्फ इस प्लेटफार्म पर दिखा सकते हैं जिस प्लेटफार्म पर दिखाना चाहते हैं।
Facebook से Instagram को हटाने के नुकसान क्या है?
अगर हम अपने इंस्टाग्राम को फेसबुक से हटा देते हैं। तो इसके कई फायदे के साथ-सा द हमें इसके कई नुकसान भी देखने को मिलते हैं। जैसे अब हमें एक प्लेटफार्म के जगह पर दो प्लेटफार्म को मैनेज करने की सबसे बड़ी दिक्कत होती है, इसके साथ ही क्रॉस पोस्टिंग और दोनों प्लेटफार्म का अलग-अलग analytic के साथी कई और नुकसान है।
- अलग-अलग मैनेजमेंट: जब हमें एक के वजह दो दो अकाउंट मैनेज करना होता है। तू इसमें हमारी कीमती समय बर्बाद होने के साथ-साथ हमारी मेहनत भी बढ़ जाती है दोनों अकाउंट को मैनेज करने में।
- कम पहुंच: अगर हम एक अकाउंट के बजाय दो-दो अकाउंट मैनेज करते हैं तो हमें दोनों में अलग-अलग सको करना पड़ता है। वैसे ना करे तो हमारी पोस्ट कम लोगों तक पहुंच पाती है।
- एनालिटिक्स को समझने में मुश्किल: अगर हम इंस्टाग्राम और फेसबुक को दोनों अलग-अलग अकाउंट कर देते हैं। हमें सबसे बड़ी मुश्किल दोनों अकाउंट की अलग-अलग एनालिटिक्स को समझने में होती है। जिससे हमें अपनी कंटेंट की बेहतर बनाने में काफी दिक्कत होती है।
- क्रॉस-प्रमोशन में दिक्कत: इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों अलग-अलग हो जाने से हमें दोनों प्लेटफार्म पर एक दूसरे के कंटेंट शेयर करने में दिक्कत होती है।
आप ये जरूर पढ़े:- Instagram पर लॉक कैसे लगाएं?
Facebook से Instagram हटाने के बाद ध्यान देने योग्य बातें
- क्या आप का डेटा हट जाएगा?: जी नहीं फेसबुक से इंस्टाग्राम को हटाने से आपका कोई भी डाटा या पोस्ट डिलीट नहीं होता ना ही आपके अकाउंट पर कोई फर्क पड़ता है। भैया एक सिर्फ लिंकिंग प्रक्रिया है, जिसे हटाया जाता है।
- क्या इंस्टाग्राम से पोस्ट शेयर करना बंद हो जाएगा?: जी हां अब बिल्कुल सही सोच रहे हैं जब हम फेसबुक और इंस्टाग्राम को अलग-अलग कर देते हैं। तो इंस्टाग्राम से फेसबुक ऑटोमेटिक पोस्टिंग बंद हो जाती है।
- क्या भविष्य में फिर से कनेक्ट करने का तरीका है?: जी हां आप भविष्य में फिर से फेसबुक और इंस्टाग्राम को आपस में कनेक्ट कर सकते हैं इसके लिए आपके अकाउंट सेंटर में जाकर उन्हें लिंक करना होगा।
आप ये जरूर पढ़े:- Instagram पर Profile फोटो कैसे लगाएं
निष्कर्ष
इस पोस्ट में इंस्टाग्राम से फेसबुक को कैसे हटाए (instagram ko facebook se kaise hataye) इसकी प्रक्रिया हमारे द्वारा विस्तार से बताइए गई है। हमारे इस प्रक्रिया के माध्यम से आपको अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को अलग कर सकते हैं।
उसके बाद आप स्वतंत्र रूप से दोनों अकाउंट को अलग-अलग मैनेज कर सकते हैं।
दोस्तों फेसबुक और इंस्टाग्राम को दोनों अलग-अलग करने से आपके अपनी ऑनलाइन प्राइवेसी को भी सुरक्षित कर सकते हैं।
और अपने व्यक्तिगत जानकारी को नियंत्रित करने में भी आपको आसानी होगी। इंस्टाग्राम से फेसबुक को कैसे हटाए इससे जुड़े हुए कुछ सवाल आपको नीचे FAQ के रूप में दिए गए हैं
आप ये जरूर पढ़े:- instagram par photo kaise lagate hai
Instagram को Facebook से कैसे हटाएं से अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
क्या मैं Instagram को Facebook से डिसकनेक्ट करने के बाद फिर से कनेक्ट कर सकता हूँ?
हाँ, आप कभी भी अपने Instagram अकाउंट को Facebook से फिर से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपको Account Center में जाकर Facebook अकाउंट को लिंक करना होगा।
Instagram को Facebook से हटाने से मेरा कोई डेटा डिलीट हो जाएगा?
नहीं, Instagram को Facebook से डिसकनेक्ट करने से आपका कोई भी डेटा डिलीट नहीं होता है। यह सिर्फ अकाउंट्स की लिंकिंग को समाप्त करता है।
Instagram को Facebook से डिसकनेक्ट करने के बाद क्या मेरी Instagram पोस्ट्स Facebook पर शेयर हो सकेंगी?
नहीं, एक बार डिसकनेक्ट करने के बाद, आपकी Instagram पोस्ट्स ऑटोमैटिकली Facebook पर शेयर नहीं होंगी। आपको मैन्युअली Facebook पर पोस्ट करना होगा।
मैंने अपने Instagram को Facebook से डिसकनेक्ट कर दिया, लेकिन फिर भी कुछ फीचर्स नहीं हटे। क्या करें?
यदि कुछ फीचर्स अब भी एक्टिव हैं, तो आपको अपने दोनों अकाउंट्स की सेटिंग्स में जाकर मैन्युअली उन फीचर्स को डिसेबल करना होगा। सुनिश्चित करें कि आप पूरी तरह से डिसकनेक्ट हो चुके हैं।
क्या Instagram को Facebook से डिसकनेक्ट करने से मेरी प्राइवेसी पर कोई प्रभाव पड़ेगा?
हाँ, Instagram को Facebook से डिसकनेक्ट करने से आपकी प्राइवेसी और बढ़ जाती है क्योंकि दोनों अकाउंट्स के डेटा आपस में शेयर नहीं होते। यह आपको दोनों प्लेटफार्म्स को अलग-अलग मैनेज करने में भी मदद करता है।
[…] फेसबुक पेज पर नियमित रूप से कंटेंट पोस्ट करें: जी हां दोस्तों आपको अपने फेसबुक पेज पर नियमित रूप से कंटेंट को पोस्ट करते रहना चाहिए। उसके साथ-साथ अपने फेसबुक पेज को हमेशा अपडेट रखना चाहिए। […]
[…] courses, या Subscription Models: आप अपने फेसबुक पेज पर जैसे ई-बुक्स, ऑनलाइन कोर्सेज, या […]
[…] Instagram Ko Facebook Se Kaise Hataye […]
Pradip zade
2k
Mere vi followers